महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन: सप्लीमेंट्री परिणाम, सुरक्षा और पानी की समस्या पर घेराव; कुलपति ने दिए जांच के आदेश – Chhatarpur (MP) News

महाराजा छत्रसाल विश्वविद्यालय में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन:  सप्लीमेंट्री परिणाम, सुरक्षा और पानी की समस्या पर घेराव; कुलपति ने दिए जांच के आदेश – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर स्थित महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में मंगलवार को छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय का घेराव कर नारेबाजी की, जिसके बाद कुलपति बाहर आए।

.

कुलपति के बाहर आने पर छात्रों ने उनके सामने भी जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को लेकर काफी देर तक हंगामा करते रहे। छात्रों ने सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणामों में विसंगतियों, पानी की सुविधा के अभाव और असामाजिक तत्वों की मौजूदगी जैसे मुद्दों पर अपनी चिंता व्यक्त की।

बुंदेलखंड छात्र शक्ति के छात्र नेता सत्येंद्र शर्मा के नेतृत्व में छात्रों ने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि स्नातक (यूजी) के परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं हैं और कई छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा में भी सप्लीमेंट्री दी गई है, जिससे उनकी आगे की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने शिकायत की कि बार-बार शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके कारण उन्हें प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा।

सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए सत्येंद्र शर्मा ने विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी असामाजिक तत्वों का आना-जाना लगा रहता है, जो छात्रों को परेशान करते हैं और लड़ाई-झगड़े का माहौल बनाते हैं। उन्होंने सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की।

इसके अतिरिक्त, छात्रों ने पीने के पानी की टंकियों की नियमित सफाई न होने, कक्षाओं की साफ-सफाई में कमी और नियमित रूप से कक्षाएं न लगने की शिकायत की। उनका कहना था कि इन समस्याओं के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही है और परिसर में गंदगी बनी रहती है। छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में आपत्तिजनक सामान मिलता है। छात्रों की इन सभी मांगों और शिकायतों पर कुलपति ने जांच के आदेश दिए हैं।

कुलपति बोले- जो उचित मांगे हैं, पूरी की जाएंगी कुलपति राकेश कुशवाहा बाहर निकले ओर छात्र-छात्राओं को समझाइश देते हुए कहा जो भी उचित मांगे हैं पूरी की जाएंगी, मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं, जो आपत्तिजनक सामग्री की बात कही है चेक करवाता हूं, अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link