पालतू डॉग के काटने से घायल महिला सीमा आदिवासी का फाइल
ग्वालियर में एक रिश्तेदार के पालतू कुत्ते ने 36 वर्षीय सीमा आदिवासी, पत्नी मनोज आदिवासी पर हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब सोमवार दोपहर 1 से 2 बजे के बीच नाका चंदवानी स्थित एक रिश्तेदार के घर मिलने पहुंची थी। सीमा आदिवासी ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना
.
रिश्तेदार के पालतू कुत्ते ने सीमा आदिवासी के हाथ में दांत गड़ाकर मांस नोच लिया। हमले के दौरान मौजूद रिश्तेदारों ने महिला सीमा को कुत्ते से छुड़ाया और तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य समूह के एक बिस्तर के अस्पताल पहुंचाया।
जहां अस्पताल के पीएसएम विभाग के डॉक्टरों ने घायल महिला सीमा आदिवासी को तुरंत रेबीज का टीका लगाया और उसके घावों की ड्रेसिंग की। घटना शहर में कुत्तों के काटने की बढ़ती घटनाओं के बीच हुई है। ग्वालियर में आवारा कुत्ते लगातार लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।