अनूपपुर के सरकारी स्कूलों में आज लगेगा आधार कैंप: विद्यार्थियों को नए आधार कार्ड बनवाने और सुधारने का मिलेगा मौका – Anuppur News

अनूपपुर के सरकारी स्कूलों में आज लगेगा आधार कैंप:  विद्यार्थियों को नए आधार कार्ड बनवाने और सुधारने का मिलेगा मौका – Anuppur News



अनूपपुर जिले में आज (बुधवार) आधार कार्ड बनवाने और सुधरवाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं। ये कैंप विभिन्न सरकारी स्कूलों में आयोजित किए जा रहे हैं।

.

इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आधार कार्ड में आवश्यक सुधार करना और नए आधार कार्ड बनाना है। जिले में प्रतिदिन अलग-अलग विद्यालयों में निर्धारित समय पर आधार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।

विकासखंड अनूपपुर में शासकीय हाईस्कूल शिकारपुर, बेलियाबड़ी और भालूमाड़ा में आज आधार कैंप लगेंगे। इसी तरह, विकासखंड जैतहरी के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल अनूपपुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल गोरसी में भी आज कैंप आयोजित होंगे।

विकासखंड कोतमा में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कोतमा और सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचखुरा में आधार कैंप लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विकासखंड पुष्पराजगढ़ के शासकीय माध्यमिक स्कूल सालरगोंदी, शासकीय हाईस्कूल बड़ी तुम्मी, शासकीय माध्यमिक विद्यालय बरांझ, धीरूटोला, लालपुर, लमसरई, पिपरटोला और हर्रई में भी आज ही कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।



Source link