आज जा सकते हैं मॉर्डन आर्ट गैलरी: 50 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News

आज जा सकते हैं मॉर्डन आर्ट गैलरी:  50 से अधिक इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए भोपाल में कहां-क्या खास – Bhopal News



इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सिंधी कॉलोनी, पुतली घर, इस्लामी गेट, बजरिया, भोपाल टॉकीज, जज कॉलोनी, अमलतास, संजय नगर, लव-कुश अपॉर्टमेंट, ईदगाह हिल्स, मजदूर नगर, कुम्हारपुरा, डीके देवस्थली फेस-1 और 2, पल्लवी नगर, ओपेल रेजीडेंसी, विस्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, बावड़ियाकलां, सुमित्रा विहार, वरुण सोसाइटी, चिनार स्पायर एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गौरव नगर, ईशान विष्टा कॉलोनी एवं आसपास।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ब्रिटिश पार्क, पलासी, बड़वई, एक्सर ग्रीन, नाइस स्पेश कॉलोनी, राजनगर एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक विश्वकर्मा नगर, जनता क्वार्टर, मौलवी नगर, कमला नगर, हनीफ कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, पारस नगर, जनता नगर, पंचवटी फेस-1 और 2, नवीबाग, आराधना नगर, रतन कॉलोनी, मोतीलाल नगर, कृष्णा कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड क्वार्टर, पन्ना नगर एवं आसपास।

कानपुर-मुंबई और हैदराबाद-अजमेर रूट पर स्पेशल ट्रेनें

  • कानपुर सेंट्रल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच इटारसी होकर 02-02 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 04119 कानपुर सेंट्रल–लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन सोमवार 22 और 29 दिसंबर को दोपहर 1 बजे कानपुर सेंट्रल से रवाना होगी।पढ़ें पूरी खबर



Source link