इतिहास रचने को तैयार कोहली, एक रन बनाते ही नाम करेंगे ‘विराट’ कीर्तिमान

इतिहास रचने को तैयार कोहली, एक रन बनाते ही नाम करेंगे ‘विराट’ कीर्तिमान


Last Updated:

Virat Kohli List A Record: विराट कोहली लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे. उन्हें दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. इस टूर्नामेंट में उनके दो मैच खेलने की उम्मीद है. विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली एक रन बनाते ही बड़ा कीर्तिमान नाम कर लेंगे. दरअसल, कोहली लिस्ट-ए क्रिकेट में 16000 रनों का आंकड़ा छू लेंगे और ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

विराट कोहली

नई दिल्ली. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद बुधवार से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं. लगभग 15 साल बाद वह भारत के सबसे बड़े घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में फिर से खेलते नजर आएंगे. पूर्व भारतीय कप्तान पहले ही टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना चुके हैं. अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे. विराट कोहली को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में शामिल किया गया है. वह इस टूर्नामेंट में दो मैच खेल सकते हैं. इस टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में विराट बड़ा रिकॉर्ड नाम करने की दहलीज पर हैं. वह एक रन बनाते ही इतिहास रच देंगे.

कोहली का इंतजार कर रहा ये ‘विराट’ रिकॉर्ड
कोहली ने आखिरी बार 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी. अब तक वह दिल्ली की ओर से इस टूर्नामेंट में 17 मैच खेल चुके हैं और 16 पारियों में 910 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रहा है और उनका औसत 60.66 का है. उन्होंने चार अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं, जो घरेलू वनडे क्रिकेट में उनके शानदार रिकॉर्ड को दर्शाता है. विराट कोहली एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं. दरअसल, उन्हें लिस्ट ए क्रिकेट में 16000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत है.

विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर के क्लब में होंगे शामिल
विराट कोहली एक रन के साथ ही सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे, जिसके नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में 16000 या इससे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड है. अब तक कोहली ने 342 लिस्ट-ए मैचों में 15999 रन बनाए हैं, जिसमें 57 शतक और 84 अर्धशतक शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम लिस्ट-ए क्रिकेट में 21999 रन दर्ज हैं. वह लिस्ट-ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं. 22211 रन के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका के ग्राहम गूच हैं.

विराट कोहली

बीसीसीआई ने साफ निर्देश दिया है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को उपलब्ध समय में घरेलू टूर्नामेंट खेलना होगा. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे कई भारतीय खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे. विजय हजारे ट्रॉफी न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले कोहली के लिए बेहतरीन अभ्यास साबित होगी. वह इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म के साथ उतरेंगे. अपने आखिरी चार वनडे मैचों में उन्होंने चार बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे में लगातार दो शतक और तीसरे वनडे में नाबाद 65 रन शामिल हैं, जिससे भारत ने सीरीज 2-1 से जीती थी.

क्या लाइव देख पाएंगे विराट कोहली का मैच?
यूं तो टूर्नामेंट का लाइव टेलीकास्ट सुबह 9 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर होगा, इसके बावजूद विराट कोहली मैच ऑनलाइन देखने के लिए फैंस तरस जाएंगे, क्योंकि उनके मैच को लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीम नहीं किया जाएगा. दरअसल, ब्रॉडकास्टिंग फैसिलिटी का सेटअप सिर्फ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद और निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में ही उपलब्ध है. कोहली दिल्ली के लिए अपना पहला मैच आंध्र के खिलाफ बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेलेंगे. ऐसे में फैंस उनका मुकाबला लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीम नहीं कर पाएंगे.

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

इतिहास रचने को तैयार कोहली, एक रन बनाते ही नाम करेंगे ‘विराट’ कीर्तिमान



Source link