कैसे उठा पाएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे मैच का मजा

कैसे उठा पाएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे मैच का मजा


Last Updated:

How to watch vijay hazare trophy live score: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली और मुंबई से खेलेंगे, इनके मैच की लाइव स्ट्रीमिंग या टीवी प्रसारण नहीं होगा लेकिन स्कोर BCCI वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे

नई दिल्ली. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आज विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरेंगे. तमाम फैंस को इस मुकाबले को लाइव देखने का इंतजार कर रहे थे लेकिन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग नहीं हो रही. बुधवार, 24 दिसंबर को घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे. टी20 और टेस्ट से रिटायर हुए दोनों ही खिलाड़ी अब सिर्फ एक इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेलते हैं.

रोहित शर्मा और विराट कोहली जिस मैदान पर विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला खेलने उतरेंगे वहां ब्रॉडकास्टिंग फैसिलिटी का सेटअप नहीं है. विराट एलीट ग्रुप डी में अपना पहला मैच आंध्र के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगा जबकि रोहित शर्मा की टीम का मुकाबला जयपुर में है. इन दोनों ही स्टार के मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं कराया जा सकता लेकिन बीसीसीआई के आधिकारिक साइट पर मैच से जुड़े पल पल के अपडेट का इंतजाम है.

बीसीसीआई ने फैंस के लिए किया क्या इंतजाम

भले ही मैच को लाइव नहीं देखा जा सकता है लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा के मैच के पल पल का हाल आपको बीसीसीआई के आधिकारिक बेवसाइट https://www.bcci.tv/live/domestic बीसीसीआई लाइव टीवी पर मिल जाएगा. https://www.bcci.tv/domestic/men/fixtures-results मैच के दौरान इस साइट पर स्कोर अपडेट किया जाएगा है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के मैच के स्कोर और बाकी अपडेट यहां देख सकते हैं.

कहां खेला जाएगा विराट और रोहित का विजय हजारे मैच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस सीजन में केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए कम से कम दो घरेलू मैच खेलना अनिवार्य कर दिया है. विराट कोहली दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत की कप्तानी में आंध्र प्रदेश के खिलाफ बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेलेंगे. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलेंगे. मुंबई की टीम बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में सिक्किम से भिड़ेगी.

विजय हजारे ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ ही मैचों का प्रसारण करेगा. जिन मैचों का प्रसारण होगा, उनकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगी. विजय हजारे ट्रॉफी के पहले राउंड के सिर्फ दो मैच टीवी पर प्रसारित किए जाएंगे. 24 दिसंबर को पांडिचेरी बनाम तमिलनाडु और हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश के मैच टीवी पर दिखाए जाएंगे. दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश और मुंबई बनाम सिक्किम के मैच बुधवार को न तो टीवी पर प्रसारित होंगे और न ही लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

About the Author

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

homecricket

कैसे उठा पाएंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा के विजय हजारे मैच का मजा



Source link