कोहली ने ठोकी विजय हजारे ट्रॉफी में सेंचुरी, अब कैसे WC टीम से ड्रॉप करोगे?

कोहली ने ठोकी विजय हजारे ट्रॉफी में सेंचुरी, अब कैसे WC टीम से ड्रॉप करोगे?


Last Updated:

Virat Kohli Century Vijay Hazare Trophy: बेंगलुरु में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 299 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 12 साल में अपने पहले विजय हजारे ट्रॉफी मैच में 39 गेंदों में अर्धशतक और 83 गेंद में शतक जमाया. इसी के साथ उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16 हजार रन भी पूरे कर लिए.

विराट कोहली शतक

बेंगलुरु: रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार शतक जमाते हुए 2027 में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी ठोक दी. बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्लीलेंस में दिल्ली की ओर से आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 83 गेंद में सैकड़ा जमाया. ये 37 वर्षीय बल्लेबाज का 58वां लिस्ट-ए शतक है. विराट 101 गेंद में 131 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ दिल्ली ने आंध्र प्रदेश द्वारा सेट किया गया 299 रन का टारगेट छह विकेट खोकर आसानी से पा लिया.

सचिन तेंदुलकर के स्पेशल क्लब में एंट्री
इसी के साथ 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में उतरते हुए विराट ने सचिन तेंदुलकर के एक खास क्लब में भी एंट्री बना ली. इस मैच में पहला रन बनाते ही विराट कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में 16000 रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सिर्फ ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ही इस मुकाम में पहुंच पाए हैं. 22211 रन के साथ इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के ग्राहम गूच टॉप पर हैं.

गौतम गंभीर के मुंह पर करारा तमाचा
इस सेंचुरी के साथ विराट कोहली ने अपनी शानदार फॉर्म का संकेत भी दे दिया. 11 जनवरी से शुरू होने जा रही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विजय हजारे ट्रॉफी पूर्व भारतीय कप्तान के लिए एक शानदार मैच प्रैक्टिस का मौका साबित हो रही है. अपने आखिरी चार वनडे मैच में किंग कोहली ने चार बार 50+ स्कोर बनाए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो वनडे में लगातार दो शतक और तीसरे वनडे में नाबाद 65 रन शामिल हैं.

रोहित शर्मा ने भी ठोकी सेंचुरी
टूर्नामेंट के एक अन्य मुकाबले में सिक्किम के खिलाफ जयपुर में खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने महज 94 गेंदों में 155 रन की शानदार पारी खेली. रोहित ने सात साल बाद घरेलू लीग में अपना पहला मैच खेला और 18 चौके और नौ छक्के लगाकर मैच के हीरो बने. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्किम ने 236 रन बनाए. जवाब में मुंबई ने रोहित के शतक के बूते 30.3 ओवर में आठ विकेट से मैच अपने नाम किया.

लाइव टेलीकास्ट नहीं हो रहा विराट-रोहित का मैच
ब्रॉडकास्टिंग फैसिलिटी का सेटअप सिर्फ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद और निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में ही उपलब्ध है यही कारण था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के ये शानदार शतक फैंस नहीं देख पाए. बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में लाइव टेलीकास्ट या स्ट्रीम की सुविधा नहीं है.

About the Author

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

homecricket

कोहली ने ठोकी विजय हजारे ट्रॉफी में सेंचुरी, अब कैसे WC टीम से ड्रॉप करोगे?



Source link