ग्रामीण डाक भर्ती के नाम पर 1.49 करोड़ की ठगी: बुरहानपुर में फर्जी जॉइनिंग-ट्रेनिंग लेटर देकर 19 युवाओं से 5.40 लाख वसूले, तीन आरोपियों पर केस – Burhanpur (MP) News

ग्रामीण डाक भर्ती के नाम पर 1.49 करोड़ की ठगी:  बुरहानपुर में फर्जी जॉइनिंग-ट्रेनिंग लेटर देकर 19 युवाओं से 5.40 लाख वसूले, तीन आरोपियों पर केस – Burhanpur (MP) News



बुरहानपुर जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। नेपा थाना पुलिस ने ग्रामीण डाक सेवा (GDS) में भर्ती कराने का झांसा देकर 1 करोड़ 49 लाख 99 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल किसी

.

नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि गुड़ी, पंधाना निवासी मोईनुद्दीन (हाल मुकाम नेपानगर) की शिकायत पर कार्रवाई की गई। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने ऑफलाइन ग्रामीण डाक सेवा भर्ती का हवाला देकर क्षेत्र के कुल 19 अभ्यर्थियों से ठगी की।

प्रति अभ्यर्थी से 5.40 लाख रुपए लिए

आरोपियों ने हर अभ्यर्थी से 5 लाख 40 हजार रुपए नकद और फोन-पे के माध्यम से सिक्योरिटी मनी के नाम पर वसूले। इसके अलावा ट्रांसफर कराने के नाम पर भी अतिरिक्त नकद राशि ली गई। इस तरह कुल रकम 1.49 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

फर्जी जॉइनिंग और ट्रेनिंग लेटर दिए

पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि 13 जनवरी 2022 से 20 अक्टूबर 2023 के बीच उन्हें पोस्ट ऑफिस में भर्ती का झांसा दिया गया। आरोपियों ने नेपानगर पोस्ट ऑफिस में बीपीएम (ब्रांच पोस्टमास्टर) पद रिक्त होने की बात कही और फर्जी जॉइनिंग व ट्रेनिंग लेटर भी थमा दिए।

रईस ने की सबसे ज्यादा वसूली

जांच में सामने आया कि अधिकांश रकम नेपानगर निवासी आरोपी रईस पिता सलीम खान ने वसूली थी। अन्य आरोपी धीरज पिता अशोक चौधरी और रामकिशन कास्डे (दोनों खंडवा निवासी) ने भी ठगी में भूमिका निभाई।

जब अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिली और उन्होंने अपनी जमा राशि वापस मांगी, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी और अंत में पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया।

इन धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318-4 और 316-5 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।



Source link