छिंदवाड़ा में ABVP का महाकुंभ आज से: 58वें प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होंगे उच्च शिक्षा मंत्री परमार; कल निकलेगी शोभायात्रा – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में ABVP का महाकुंभ आज से:  58वें प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होंगे उच्च शिक्षा मंत्री परमार; कल निकलेगी शोभायात्रा – Chhindwara News



छिंदवाड़ा में आज (बुधवार) से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) महाकौशल प्रांत का 58वां तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। राजा शंकर शाह नगर स्थित वृंदावन लॉन में दोपहर 3 बजे इस महाधिवेशन का औपचारिक शुभारंभ होगा। इस आयोजन में प्रदेशभर

.

तीन दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में संगठन की मजबूती, आगामी शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा और छात्र हितों से जुड़े अहम मुद्दों पर मंथन किया जाएगा। शहर में आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

शिक्षा मंत्री परमार रहेंगे मुख्य अतिथि

नगर मंत्री कुणाल निखाड़े ने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार शामिल होंगे। वहीं, विशेष अतिथि के रूप में ABVP के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज किशोर तिवारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रांत अध्यक्ष डॉ. सुनील पांडेय और प्रांत मंत्री सुब्रत बाझल जैन भी मंच साझा करेंगे।

कल RSS प्रचारक का उद्बोधन, निकलेगी शोभायात्रा

अधिवेशन के दूसरे दिन यानी गुरुवार (25 दिसंबर) को सुबह 11 बजे ‘वर्तमान परिदृश्य और समरसता’ विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सह क्षेत्र प्रचारक प्रेमशंकर सिदार संबोधित करेंगे। इसके बाद शहर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और खुला अधिवेशन होगा, जिसमें आम छात्रों और युवाओं से सीधा संवाद किया जाएगा।

अगले साल का रोडमैप होगा तैयार

इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य संगठनात्मक समीक्षा करना है। तीन दिनों के दौरान कार्यकर्ता आगामी शैक्षणिक सत्र की कार्ययोजना तैयार करेंगे। साथ ही सामाजिक समरसता और शिक्षा के क्षेत्र में आ रही चुनौतियों पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।



Source link