स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक बनाया। बुधवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोहित शर्मा की पारी के दम पर मुंबई ने सिक्किम पर 8 विकेट की जीत दर्ज कर ली। रोहित ने 94 बॉल में ताबड़तोड़ 155 रन बनाए। इधर, बेंगलुरु में दिल्ली की ओर से खेल रहे विराट कोहली भी शतक के करीब हैं। वे आंध्र प्रदेश के खिलाफ 97 रन पर खेल रहे हैं।
जयपुर में रोहित की पारी देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस मौजूदा है। वहीं, बेंगलुरु स्थित BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंसी में फैंस को एंट्री नहीं दी गई है। यह टूर्नामेंट रोहित और कोहली दोनों के लिए अहम है, क्योंकि ये दोनों अब सिर्फ वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। ऐसे में दोनों के पास खुद को साबित करके टीम में जगह बनाए रखने का मौका है।
रोहित और कोहली 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को टारगेट कर रहे हैं। इस बीच BCCI ने रोहित, कोहली और गिल सहित कई भारतीय खिलाड़ियों को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा था।
जयपुर में रोहित शर्मा की 2 फोटो देखिए…

रोहित ने 65 बॉल में ताबड़तोड़ 105 रन बनाए।
237 रन का टारगेट 31वें ओवर में चेज ग्रुप सी में सिक्किम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 236 रन का स्कोर बनाया और मुंबई को 237 रन का टारगेट दिया। इस टारगेट ने मुंबई ने 8 विकेट पर हासिल कर लिया। ओपनर अंगकृष रघुवंशी ने 38 और रोहित शर्मा ने 155 रन की पारी खेली। दोनों ने 141 रनों की साझेदारी की। मुशीर खान 27 और सरफराज खान 8 रन पर नाबाद लौटे।

रोहित शर्मा और अंगकृष्ण रघुवंशी ने 141 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
कोहली शतक के करीब, दिल्ली 299 चेज कर रही बेंगलुरु में चल रहे मैच में विराट कोहली ने शतक पूरा कर लिया है। उनकी टीम दिल्ली आंध्र प्रदेश के खिलाफ 298 रनों का टारगेट चेज कर रही है। टीम ने 30 ओवर में दो विकेट पर 245 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 118 रन और नीतीश राणा 51 रन पर नाबाद हैं।
कोहली 15 और रोहित 7 साल बाद टूर्नामेंट में खेलेंगे कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछला मैच फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेला था। वहीं, रोहित 7 साल बाद विजय हजार ट्रॉफी खेलेंगे। उन्होंने आखिरी बार 2018 में टूर्नामेंट खेला था। दोनों अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं। रोहित और विराट टी-20 क्रिकेट और टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं।

रोहित ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में 3 मैचों में 146 रन बनाए थे। इसमें दो अर्धशतक शामिल है।
BCCI ने डोमेस्टिक खेलने के लिए कहा था BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहा था कि वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना होगा। BCCI ने कहा था कि बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि अगर वे भारत के लिए खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।
पिछले सीजन रोहित-कोहली ने रणजी खेला था 2024-25 के रणजी सीजन में रोहित और कोहली ने एक-एक रणजी मैच खेला था। जनवरी में कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए खेले थे, जबकि रोहित ने 10 साल बाद मुंबई की ओर से मैच खेला था।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बडोनी (उप-कप्तान), विराट कोहली, अर्पित राणा, यश ढुल, सार्थक रंजन, प्रियांश आर्य, तेजस्वी सिंह (विकेटकीपर), नीतीश राणा, रितिक शौकीन, हर्ष त्यागी, सिमरजीत सिंह, प्रिंस यादव, दिविज मेहरा, आयुष डोसेजा, वैभव कांडपाल, रोहन राणा, ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी। अनुज रावत (स्टैंडबाय विकेटकीपर)।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम शार्दुल ठाकुर (कप्तान), रोहित शर्मा (2 मैच), हार्दिक तामोर, मुशीर खान, सरफराज खान, इशान मुलचंदानी, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, अंगकृष रघुवंशी, तुषार देशपांडे, ओंकार तरमले, सिद्धेश लाड, सिल्वेस्टर डिसूजा, साईराज पाटिल, आकाश आनंद, सूर्यांश शेड्गे।