Last Updated:
शिवपुरी में हर रविवार पुरानी अनाज मंडी में साप्ताहिक जैविक हाट बाजार लगता है, जिसमें 32 किसान जैविक उत्पाद बेचते हैं. सृजन एनजीओ और एसआरएम विभाग भी सहयोग कर रहे हैं.
शिवपुरी में अब लोगों को हर सप्ताह ताज़ी और शुद्ध जैविक सब्जियां, फल और अनाज आसानी से मिल सकेंगे. जिला प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से हर रविवार को साप्ताहिक जैविक एवं प्राकृतिक हाट बाजार लगाया जा रहा है.

इस रविवार को लगे हाट बाजार में करीब 32 किसानों ने अपनी दुकाने लगाईं. बाजार में लोगों की अच्छी भीड़ देखने को मिली और शहर के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर जैविक उत्पाद खरीदे.

हाट बाजार शिवपुरी की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित होता है, जहाँ जिले के अलग-अलग विकासखंडों से किसान अपनी जैविक और प्राकृतिक तरीके से उगाई गई उपज लेकर आते हैं. किसान यहां सब्जियां, फल और खाद्यान्न सीधे लोगों को बेचते हैं.
Add News18 as
Preferred Source on Google

सृजन एनजीओ और एसआरएम विभाग ने भी जैविक किसानों को इस बाजार से जोड़ने में सहयोग किया. विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी बाजार में पहुंचे और जैविक उत्पादों की खरीद की।

कृषि विभाग के उप संचालक एवं आत्मा परियोजना संचालक पान सिंह करोरिया ने किसानों को इस हाट बाजार के फायदे बताए और उन्हें अपने उत्पाद बेचने के लिए प्रोत्साहित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मुकेश कुमार भार्गव ने भी किसानों से जैविक अनाज खरीदा और लोगों को जैविक खेती के लाभ समझाए.

शिवपुरी में यह साप्ताहिक जैविक हाट बाजार किसानों और आम जनता—दोनों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है. और लोगों में इसे लेकर लगातार उत्साह बढ़ रहा है.