स्वास्तिक सामल कौन हैं…दोहरा शतक जड़कर तोड़ा यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड

स्वास्तिक सामल कौन हैं…दोहरा शतक जड़कर तोड़ा यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड


Last Updated:

Swastik Samal double hundred: स्वास्तिक सामल ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. सामल ओडिशा की ओर से यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने बिप्लब सामंत्रे के साथ मिलकर अपनी टीम को सौराष्ट्र के खिलाफ 345/6 के स्कोर तक पहुंचाया.

स्वास्तिक सामल ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास.

नई दिल्ली. स्वास्तिक सामल ने लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. सामल लिस्ट ए क्रिकेट में यह कारनामा करने वाले ओडिशा के पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने कप्तान बिप्लब सामंत्रे के साथ मिलकर विजय हजारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 345 रन पर 6 का विशाल स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई. सामल का यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है. उन्होंने 2019 में झारखंड के खिलाफ मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल द्वारा बनाए गए 203 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. सामल की इस शानदार पारी की बदौलत ओडिशा ने सौराष्ट्र के खिलाफ निर्धारित 50 ओवरों में 345 रन पर 6 का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

स्वास्तिक सामल (Swastik Samal) अपने साथी खिलाड़ी राजेश मोहंती के साथ आईपीएल 2026 ऑक्शन (UPL Auction) में अनसोल्ड रहे थे. उन्होंने ओडिशा के लिए ओपनिंग करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. हालांकि, शुरुआती झटके लगते ही ओडिशा ने ओम टी मुंडे, संदीप पटनायक और गोविंद पोद्दार के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए और 12वें ओवर में स्कोर 59/3 हो गया. इसके बाद सामल और सामंतत्रे ने 261 रनों की विशाल साझेदारी की. इसके बाद अंकुर पंवार ने सामंत्रे को आउट कर दिया.

स्वास्तिक सामल ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास.

स्वास्तिक सामल कौन हैं?
25 वर्षीय स्वास्तिक सामल ने फरवरी 2019 में मिजोरम के खिलाफ टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया था. लेकिन दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए थे. सामल ने अब तक 13 टी20 मैचों में 160.88 के स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. सामल ने अक्टूबर 2019 में हरियाणा के खिलाफ अपना लिस्ट ए डेब्यू किया था, लेकिन वे सिर्फ 12 रन ही बना सके, जो एक रन प्रति गेंद के हिसाब से थाण् बुधवार की बड़ी पारी से पहले उनके नाम 10 मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ 309 रन थे. सामल ने दिसंबर 2022 में हरियाणा के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था, लेकिन अपनी एकमात्र पारी में वे सिर्फ एक रन ही बना सके. वर्तमान में उनके नाम 12 मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतकों के साथ 686 रन हैं.

स्वास्तिक सामल ने 21 चौके और 8 छक्के जड़े
स्वास्तिक सामल की पारी में 21 चौके और आठ छक्के शामिल थे. ओडिशा के लिए अपना मात्र 14वां लिस्ट ए मैच खेलते हुए वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी भी बन गए. विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के मामले में नारायण जगदीशन पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 277 रन बनाए थे वहीं पृथ्वी शॉ ने साल 2021 में पुड्डुचेरी के खिलाफ खेलते हुए मुंबई के लिए नाबाद 227 रन की पारी खेली थी वहीं महाराष्ट्र की ओर से रुतुराज गायकवाड़ ने 2022 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 220 रन की पारी खेली थी जबकि 2019 में संजू सैमसन ने केरल की ओर से खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 212 रन बनाए थे. सामल ने सौराष्ट्र के खिलाफ 2025 तमें 212 रन बनाए .

About the Author

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

homecricket

स्वास्तिक सामल कौन हैं…दोहरा शतक जड़कर तोड़ा यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड



Source link