IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर कैमरन ग्रीन को क्या सलाह दे रहे रिकी पोंटिंग?

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर कैमरन ग्रीन को क्या सलाह दे रहे रिकी पोंटिंग?


Last Updated:

Cameron Green Ricky Ponting IPL: रिकी पोंटिंग ने कैमरन ग्रीन को टेस्ट क्रिकेट में सरलता अपनाने की सलाह दी. ग्रीन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 25.20 करोड़ में खरीदा, एशेज में उनका प्रदर्शन औसत रहा है.

ख़बरें फटाफट

कैमरन ग्रीन और रिकी पोटिंग

मेलबर्न: अपने जमाने के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को चीजों को सरल बनाए रखने की सलाह देते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में सही रणनीति अपनाने के लिए वह अपने खेल का अत्यधिक विश्लेषण या उसमें बदलाव नहीं करें.

ग्रीन को हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मिनी नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा एशेज श्रृंखला में अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन टेस्ट जीतकर एशेज पर कब्जा कर लिया है, लेकिन ग्रीन ने इन मैच में केवल 76 रन बनाए और दो विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा:

वह अपने खेल के बारे में बहुत ज्यादा सोचते हैं और चीजों में काफी बदलाव करना पसंद करते हैं, लेकिन अगर मुझे उसे कोई सलाह देनी हो तो वह यही होगी कि चीजों को जितना हो सके उतना सरल बनाए रखें. घरेलू क्रिकेट में अपने अच्छे प्रदर्शन के बारे में सोचें और घरेलू क्रिकेट के अपने अच्छे प्रदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में भी दोहराने की कोशिश करें.

ग्रीन अब तक 35 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने 37 विकेट लिए हैं और लगभग 33 की औसत से 1,641 रन बनाए हैं. पोंटिंग का मानना ​​है कि 26 वर्षीय ग्रीन के योगदान का उनके करियर के इस चरण में आकलन करना मुश्किल है.

उन्होंने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर उनके प्रदर्शन का सही आकलन करना अभी काफी मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया में उनका औसत 30 से कम है, उनके करियर का औसत 30 से थोड़ा अधिक है. उन्होंने लगभग 30 टेस्ट मैचों में दो शतक बनाए हैं. उनकी पीठ की सर्जरी हुई है और उनकी गेंदबाजी की गति अब शायद वैसी नहीं है जैसी 12 महीने पहले थी.’

About the Author

Anshul Talmale

अंशुल तलमले फरवरी 2025 से नेटवर्क18 ग्रुप में डिप्टी न्यूज एडिटर की जर्सी पहनकर स्पोर्ट्स डेस्क की कप्तानी कर रहे हैं. जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ पिछले एक दशक से उनकी नाबाद पारी जारी है. अपनी ऑलराउंड क्षमता के…और पढ़ें

homecricket

IPL के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर कैमरन ग्रीन को क्या सलाह दे रहे रिकी पोंटिंग?



Source link