अशोकनगर में सांसद खेल महोत्सव 2025 का समापन हो गया है। इस अवसर पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों और टीमों को पुरस्कार वितरित किए गए। समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअल
.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार, जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन अशोकनगर जिले में 14 से 16 दिसंबर तक किया गया था। इन प्रतियोगिताओं के उपरांत गुरुवार को जिला मुख्यालय के संजय स्टेडियम में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ।
इस समापन कार्यक्रम में चारों विकासखंडों से लगभग 700 खिलाड़ी और खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र, शर्ट, ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए। सांसद खेल महोत्सव के संयोजक एवं पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।
पुरस्कार वितरण समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष नीरज मनोरिया, जनप्रतिनिधि सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। प्रशासनिक अधिकारियों में जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन, एडीएम डी.एन. सिंह, एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी और रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष बृज बिहारीलाल श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। इनके अलावा, भाजपा के जनप्रतिनिधिगण और समस्त जिला अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन जिला क्रीड़ा अधिकारी (शिक्षा विभाग) ओ.पी. शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया।