इंदौर एयरपोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड! एक साल में 40 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर, 2026 से होगा ये खास बदलाव

इंदौर एयरपोर्ट ने बनाया रिकॉर्ड! एक साल में 40 लाख से ज्यादा यात्रियों ने किया सफर, 2026 से होगा ये खास बदलाव


Indore News: इंदौर अब केवल देश का सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी ही नहीं, बल्कि ट्रैवल हब भी बन चुका है. ‌हर साल लाखों की संख्या में यहां से लोग हवाई सफर कर रहे हैं. इंदौर के देवी अहिल्या बाई एयरपोर्ट ने अपने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 87 साल में ये पहली बार है, जब मात्र 1 साल में 40 लाख से ज्यादा लोगों ने सफर किया.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार 1 जनवरी 2025 से 30 नवंबर 2025 के बीच 40,47,358 यात्रियों ने इंदौर से उड़ान भरी और लैंड किया. यह आंकड़ा केवल 11 महीनों का है, जबकि दिसंबर में भी इसी रफ्तार से यात्री सफर कर रहे हैं. इंडिगो क्राइसिस की वजह से थोड़ा सा डाउनफॉल जरूर  देखा गया था, जब इंदौर से 7-8 फ्लाइट कैंसिल हुई थी.

रोज इतनों ने किया सफर
आंकड़ों के अध्ययन से पता चला कि हर दिन इंदौर एयरपोर्ट से लगभग 11,000 लोगों ने सफर किया, जबकि 82 फ्लाइट्स ने प्रतिदिन लैंडिंग और टेकऑफ किया. इस दौरान नवंबर 2025 अब तक का सबसे व्यस्त महीना रहा, जिसमें अकेले 4.23 लाख यात्रियों ने सफर किया था. वहीं, सितंबर में सबसे कम 3.35 लाख लोगों ने यात्रा की. ‌इंदौर एयरपोर्ट का यह अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है, इससे पहले 2019 में 30.24 लाख, 2023 में 35.39 लाख की यात्रियों ने एयरपोर्ट से सफर किया था.

ये भी आश्चर्य की बात
आश्चर्य की बात ये कि रिकॉर्ड तब बना है, जब एयरपोर्ट पर रनवे के रख-रखाव का काम चल रहा है, जिस वजह से रोजाना यह 8 घंटे रात 10:30 से सुबह 6:30 बजे तक रनवे बंद रहता है. हालांकि, जल्दी यह काम भी पूरा हो जाएगा और फरवरी 2026 से 24 घंटे इंदौर एयरपोर्ट से लैंड को टेक ऑफ हो सकेगा.

सिंहस्थ के लिए बड़ा प्लान
2028 के सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान तैयार किया गया है. अगले कुछ सालों में इंदौर एयरपोर्ट की क्षमता को 1 करोड़ यात्री प्रति वर्ष तक ले जाने की तैयारी है. इसके लिए नए टर्मिनल और रनवे विस्तार पर काम शुरू हो चुका है. फिलहाल, इंदौर से देश के हर बड़े शहर के लिए डायरेक्ट कनेक्टिविटी है, जिसका सबसे बड़ा लाभ स्थानीय व्यापारियों को मिलता है. हाल ही में इंदौर एयरपोर्ट को सर्विस क्वालिटी के मामले में देश में नंबर वन की जगह मिली है.

अभी यहां के उड़ रहीं फ्लाइट्स
इन बड़े शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी इंदौर एयरपोर्ट से शारजाह तक की फ्लाइट चलती है. कुछ समय बाद दुबई और अन्य देशों के लिए भी फ्लाइट्स चलाए जाने की योजना है. फिलहाल, दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, जम्मू, जयपुर, जोधपुर, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, रायपुर, कोलकाता समेत देश के 20 अधिक शहरों के लिए सीधी फ्लाइट मौजूद है.



Source link