इंदौर सराफा बाजार में दुकानदार-एजेंट के बीच चले लात-घुसे: ग्राहकी को लेकर हुआ विवाद; भीड़ देखती रही और वीडियो बनाती रही – Indore News

इंदौर सराफा बाजार में दुकानदार-एजेंट के बीच चले लात-घुसे:  ग्राहकी को लेकर हुआ विवाद; भीड़ देखती रही और वीडियो बनाती रही – Indore News


इंदौर के सराफा बाजार में ग्राहकी को लेकर एक दुकानदार और एजेंट के बीच जमकर लात-घुसे चले। इस घटना का वीडियो लोगों ने बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

.

इसके पहले सराफा चौपाटी में दो दुकानदारों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था।

बाजार में जमकर चले लात-घुसे

सराफा बाजार में गुरुवार को रोज की तरह भीड़ थी। इस दौरान ग्राहकी को लेकर दुकानदार और एजेंट के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद बढ़ने लगा और मारपीट की नौबत आ गए। दोनों के बीच जमकर लात-घुसे चले। इस दौरान भीड़ देखती रही और वीडियो बनाती रही।

तस्वीरों में देखिए मारपीट की घटना

सराफा बाजार में जमकर हुई मारपीट।

दुकानदार और एजेंट रोड पर एक-दूसरे की कॉलर पकड़कर लड़ते रहे।

दुकानदार और एजेंट रोड पर एक-दूसरे की कॉलर पकड़कर लड़ते रहे।

सिर पर चांटे बरसाते हुए युवक। आसपास लोग देखते और वीडियो बनाते रहे।

सिर पर चांटे बरसाते हुए युवक। आसपास लोग देखते और वीडियो बनाते रहे।

पुलिस ने की कार्रवाई

सराफा थाना प्रभारी राजकुमार लिटोरिया ने बताया कि घटना शाम की है। ग्राहकी को लेकर दोनों के बीच विवाद और मारपीट हो गई थी। इस मामले में राहुल (27) पिता राजेश वागले निवासी महूनाका और दिलीप पिता इंदर सिंह रघुवंशी निवासी धानगली के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

इसमें राहुल दुकानदार है, जबकि दिलीप एजेंट है। दोनों के द्वारा शांतिभंग की गई थी, जिसके चलते इन पर कार्रवाई की गई है। पुलिस जब दोनों को लेकर थाने पहुंची तो वे राजीनामा करने की बात कहने लगे, लेकिन पुलिस ने उन पर कार्रवाई की।

मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने दुकानदार और एजेंट पर की कार्रवाई।

मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने दुकानदार और एजेंट पर की कार्रवाई।

ये खबर भी पढ़ें…

इंदौर सराफा चौपाटी में दो व्यापारी भिड़े, थप्पड़-घूंसे, चिमटा चला

सराफा चौपाटी में हुई थी मारपीट।

सराफा चौपाटी में हुई थी मारपीट।

इंदौर की सराफा चौपाटी में सोमवार देर रात दो व्यापारी भिड़ गए। ग्राहक को लेकर दोनों में जमकर थप्पड़-घूंसे और चिमटे चले। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार, रात में सराफा चौपाटी पर हमेशा की तरह दुकानें लगी थीं। उसी दौरान एक ग्राहक को अपनी-अपनी दुकान पर लाने को लेकर दो छोटे सराफा व्यापारियों में कहासुनी हो गई। बात बढ़ती गई और देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। दोनों व्यापारी सड़क पर ही भिड़ गए। पुलिस पहुंची और व्यापारियों को थाने ले गई। यहां से दोनों को जेल भेज दिया। यहां पढ़े पूरी खबर



Source link