उमा भारती के बयान से सियासत में हलचल, अब जेन-जी को लेकर कह दी बड़ी बात, ईसाई मिशनरियों को भी दो टूक

उमा भारती के बयान से सियासत में हलचल, अब जेन-जी को लेकर कह दी बड़ी बात, ईसाई मिशनरियों को भी दो टूक


Last Updated:

Uma Bharti statement on Gen-Z: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है.  वह भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर बोल रही थी. उन्होंने GEN-Z के लिए भी कुछ कहा… आइए जानते हैं.

उमा भारती

रिपोर्ट: आचार्य शिवकांत

Uma Bharti latest political statement: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ऐसा बयान दिया है, जिसने सियासी और सामाजिक दोनों हलकों में हलचल मचा दी है. उन्होंने शादियों में फिजूलखर्ची, बढ़ते भ्रष्टाचार पर तीखा तंज कसा. साथ ही GEN-Z को लेकर भी बहुत कुछ कहा. इसके साथ ही ईसाई मिशनरियों को खुला संदेश भी दिया.

उमा भारती ने कहा, ‘मैं अकेले में बहुत समझा रही हूं. शादियों में कम खर्च करो. बंगलों की साज सज्जा कम करो, मुझे पता था कि आप स्कूटर पर चलने लायक भी नहीं हैं, जिस दिन GEN-Z सड़क पर आएगा भ्रष्टाचारी के लिए सही नहीं होगा. जो ऐश आराम की जिंदगी जी रहे हैं उन्हें GEN-Z नहीं छोड़ेंगे.’

ईसाई मिशनरियों को संदेश
उन्होंने आगे कहा कि जीसस क्राइस्ट मुझे बहुत अच्छे लगते हैं. अटल जी भी मुझे जीसस क्राइस्ट जैसे लगते थे. उमा भारती ने ईसाई मिशनरियों को संदेश दिया कि मध्य प्रदेश में रहिए. भारत में रहिए. अच्छी छवि बनाएं, लेकिन अगर धर्म परिवर्तन करवाया तो बोरिया बिस्तर बांध लीजिए. भारत में एक ही है हिंदू जो इस देश में रह रहे हैं, जो मंदिर में जाएगा वह भी हिंदू है जो चर्च में जाएगा वह भी हिंदू है.

सब मौका देखकर निकल जाएंगे
उमा भरती ने कहा कि हमने यूरोप के चर्च के पीछे बैठकर हनुमान चालीसा भी पढ़ा है. हिंदू का मन दुर्लभ है
मैं साइड में नहीं हूं बाकी सब चले जाएंगे मैं अकेली रहूंगी. अभी सब चल रहे हैं मौका देखकर निकल जाएंगे.

About the Author

Dallu Slathia

Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें

homemadhya-pradesh

उमा भारती के बयान से सियासत में हलचल, अब जेन-जी को लेकर कह दी बड़ी बात



Source link