Last Updated:
MP AQI Report: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ-साथ एमपी के ज्यादातर बड़े शहरों में एयर क्वालिटी क्रिसमस वाले दिन खतरनाक स्तर पर पहुंच रही है और हवा जहरीले स्तर को भी पार करती जा रही है. एमपी के चार जिलों में तो एयर क्वालिटी रेड जोन में रिकॉर्ड की गई है. देखिए Local18 की इस रिपोर्ट में जानिए एमपी के महानगरों की हवा का हाल.
MP AQI Today : देश और मध्यप्रदेश में तेज कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है. जिस दौरान खराब हवा भी एमपी वासियों को खूब परेशान कर रही है और वायु गुणवत्ता रोज अपने पुराने लेवल को भी पार कर ज्यादा जहरीली होती जा रही है. इसी बीच क्रिसमस फेस्टिवल के खास मौके पर एमपी के कई बड़े शहरों की हवा बड़े ही खतरनाक स्तर पर गिर रही है. एमपी में हवा का हाल रोज 5 से 10 सिगरेट पीने जीतने खराब स्तर पर है.
एमपी में गुरुवार 25 दिसंबर को सुबह मध्यप्रदेश का ओवरऑल AQI लेवल 240 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खराब लेवल माना जाता है. वहीं ऐसा ही हाल एमपी के 90% से अधिकांश शहरों में बना हुआ है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है, जो स्वस्थ के लिए अच्छे संकेत नही है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी बड़े शहरों की वायु गुणवत्ता…
एमपी के महानगरों की हवा खराब
मध्यप्रदेश के बड़े महानगरों की हवा की बात करें तो ताजा आकड़ों के मुताबिक गुरुवार 25 दिसंबर को सुबह राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 360 के बहुत ही खराब लेवल पर रिकॉर्ड हुई. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले 24 घंटों में अधिकतम AQI 202 दर्ज की गई. इसके अलावा बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 173 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है और वायु गुणवत्ता 182 रिकॉर्ड की जा रही है. इसके साथ ही ग्वालियर में AQI 190 पर है.
भोपाल-सिंगरौली की हवा सबसे बेकार
मध्यप्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों की बात करें तो इसमें आज भोपाल प्रदेश में सबसे बेकार हवा वाला शहर है. जहां AQI सुबह 10 बजे AQI 360 दर्ज हुई है. इसके बाद सिंगरौली की हवा सबसे जहरीली रिकॉर्ड हुई है, जहां AQI 231 रिकॉर्ड हुई है. वहीं नीमच तीसरे नंबर पर है, जहां AQI 225 दर्ज हुआ. अब अगर हम मध्यप्रदेश में सबसे साफ हवा वाले शहर की बात करें तो आज दमोह की हवा 39 AQI के साथ सबसे साफ दर्ज हुई है.
About the Author
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 7 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें