ओछापुरा में कुएं में डूबने से युवक की मौत: पानी खींचते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा – Sheopur News

ओछापुरा में कुएं में डूबने से युवक की मौत:  पानी खींचते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा – Sheopur News



ओछापुरा थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर 2025 को एक युवक की कुएं में डूबने से मौत हो गई। ग्राम ओछा के बड़ा सहराना निवासी 35 वर्षीय दिनेश पुत्र कल्लू आदि मदनू जाटव के खेत में स्थित कुएं से पानी खींच रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया। संतुलन बिगड़ने से वे पानी भ

.

कुएं में गहरे पानी के कारण दिनेश बाहर नहीं निकल पाए और डूबने से उनकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। ओछापुरा थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों की सहायता से युवक को कुएं से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने 24 दिसंबर 2025 को शाम 17:19 बजे मर्ग क्रमांक 05/25 धारा 194 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले की विवेचना सउनि. सोबरन सिंह को सौंपी गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला दुर्घटनावश होना बताया जा रहा है।

थाना प्रभारी सुरेश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकलवाया और नियमानुसार कार्रवाई की। उन्होंने पुष्टि की कि यह हादसा पानी खींचते समय पैर फिसलने के कारण हुआ। पुलिस ने नागरिकों से कुओं और जल स्रोतों के पास काम करते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।



Source link