कटनी प्लेटफॉर्म पर दो दिन पड़ा रहा शव: बदबू आने पर यात्रियों ने शिकायत की, तब रेलवे प्रशासन ने लाश को हटवाया – Katni News

कटनी प्लेटफॉर्म पर दो दिन पड़ा रहा शव:  बदबू आने पर यात्रियों ने शिकायत की, तब रेलवे प्रशासन ने लाश को हटवाया – Katni News


कटनी मुख्य रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर एक अनजान व्यक्ति की लाश दो दिनों तक पड़ी रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली। जब लाश सड़ने लगी और बदबू फैलने लगी, तब जाकर प्रशासन जागा।

.

हैरानी की बात यह है कि जिस प्लेटफॉर्म से हजारों यात्री और रेल कर्मचारी गुजरते हैं, वहां एक व्यक्ति 48 घंटों से बेसुध पड़ा था। वहां के दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने इसकी जानकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी और आरपीएफ) को दी थी, लेकिन पुलिस और रेल अधिकारियों ने इसे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।

बदबू फैलने पर यात्रियों ने जताया विरोध

गुरुवार शाम तक जब शव से तेज दुर्गंध आने लगी, तब यात्रियों का वहां से निकलना मुश्किल हो गया। यात्रियों ने रेल प्रशासन की इस अनदेखी पर नाराजगी जताई और विरोध शुरू किया। अधिकारी काफी समय तक एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालते रहे, लेकिन दबाव बढ़ता देख डॉक्टर्स को मौके पर बुलाया गया।

स्टेशन मास्टर का पक्ष

इस मामले में स्टेशन मास्टर संजय दुबे का कहना है कि उन्हें लाश के बारे में कुछ समय पहले ही पता चला था। जानकारी मिलते ही डॉक्टर्स की टीम भेजी गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।



Source link