कृष्ण, राम-सीता बन रथ पर सवार हुए बच्चे: राजगढ़ में हिंदू सम्मेलन से पहले निकली शोभायात्रा; वैदिक मंत्रोच्चार से ध्वज पूजन – rajgarh (MP) News

कृष्ण, राम-सीता बन रथ पर सवार हुए बच्चे:  राजगढ़ में हिंदू सम्मेलन से पहले निकली शोभायात्रा; वैदिक मंत्रोच्चार से ध्वज पूजन – rajgarh (MP) News



विश्व शांति और संगठित हिंदू समाज के उद्देश्य को लेकर 4 जनवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन के लिए गुरुवार को राजगढ़ के राजमहल परिसर में भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम से पहले भव्य कलश शोभायात्रा निकली।

.

शोभायात्रा में नन्हे बच्चे भगवान के स्वरूप में सजे रथ पर विराजमान नजर आए। किसी ने श्रीकृष्ण का रूप धारण किया तो कोई राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के स्वरूप में श्रद्धालुओं को दर्शन देता दिखा। मासूम चेहरों पर सजी देवत्व की झलक ने हर किसी का मन मोह लिया। राह चलते लोग रुक-रुककर इन बाल कलाकारों के दर्शन करते रहे और मोबाइल कैमरों में इस दृश्य को कैद किया।

गुरुवार दोपहर 1 बजे पारायण चौक से शुरू हुई कलश शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई राजमहल स्थित भूमि पूजन स्थल तक पहुंची। बैंड-बाजों की मधुर धुनों के बीच पुरुष हाथों में भगवा ध्वज लेकर चलते दिखे, जबकि महिलाएं सिर पर कलश धारण कर श्रद्धा और अनुशासन के साथ यात्रा में शामिल रहीं। जयकारों और भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि और ध्वज पूजन शोभायात्रा के समापन पर भूमि पूजन और ध्वज पूजन की विधियां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुईं। आयोजकों ने बताया कि विराट हिंदू सम्मेलन का उद्देश्य समाज को एकजुट करना, सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करना और विश्व शांति का संदेश देना है। सम्मेलन को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियां तेजी से की जा रही हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी, संत और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से 4 जनवरी को होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की।



Source link