क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में होगी दो बेटियों की शादी: दमोह में गरीब बेटियों को मिलेगी नई जिंदगी; ‘विवाह क्रिकेट टूर्नामेंट’ का तीसरा साल – Damoh News

क्रिकेट टूर्नामेंट फाइनल मैच में होगी दो बेटियों की शादी:  दमोह में गरीब बेटियों को मिलेगी नई जिंदगी; ‘विवाह क्रिकेट टूर्नामेंट’ का तीसरा साल – Damoh News



दमोह के कुम्हारी गांव में एक अनूठे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गरीब और अनाथ बेटियों का विवाह संपन्न कराना है। इस साल यह ‘विवाह क्रिकेट टूर्नामेंट’ का तीसरा वर्ष है। मकर संक्रांति के बाद खेले जाने वाले फाइनल मैच में दो गर

.

कुम्हारी गांव निवासी रवि चौहान ने इस पहल की शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि पहली संतान के रूप में बेटी होने और दूसरी संतान भी बेटी चाहने के बाद उन्होंने यह संकल्प लिया। रवि का मानना है कि बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं होता, इसलिए वह हर साल एक गरीब या अनाथ बेटी का विवाह कराएंगे।

टूर्नामेंट से बेटियों के विवाह में जुटेगा सहयोग

‘विवाह कप सीजन-3’ नामक इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 दिसंबर को हुई थी, जिसमें कुल 24 टीमों ने भाग लिया है। विजेता टीम को 41 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार 100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

रवि चौहान ने बताया कि उनके इस नेक कार्य में परिवार और सहयोगियों का पूरा समर्थन प्राप्त है। पिछले तीन वर्षों से कुम्हारी में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है। इस अनोखी पहल का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को समाज के सहयोग से सम्मानजनक जीवन की नई शुरुआत दिलाना है।

दो सीजन में हुई दो बेटियों की शादी

रवि चौहान ने बताया कि उनकी शादी पांच साल पहले हुई थी और उनकी दो बेटियां हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने समाजसेवा के इस संकल्प की शुरुआत की। पहले ही साल कुम्हारी गांव की बेटी रानी आदिवासी का विवाह क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के दौरान संपन्न कराया गया था। इस विवाह में दहेज के स्थान पर समाजसेवियों की ओर से गृहस्थी का आवश्यक सामान भेंट किया गया।

इसके बाद वर्ष 2024 में पदम आदिवासी की बेटी बबीता का विवाह संजय नगर गैसाबाद निवासी युवक से कराया गया। इस पहल को समाज से व्यापक समर्थन मिला। रवि चौहान ने बताया कि इस वर्ष भी दो जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के विवाह की तैयारी चल रही है। इनमें एक बेटी दलित परिवार से है, जबकि दूसरी आदिवासी परिवार से है।

उन्होंने कहा कि इन विवाहों का आयोजन क्रिकेट टूर्नामेंट से प्राप्त राशि और समाजसेवियों के सहयोग से किया जाएगा, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सम्मानजनक जीवन की शुरुआत मिल सके।



Source link