Last Updated:
Khargone Sansad Khel Mahotsav: खरगोन में सांसद खेल महोत्सव के समापन पर खिलाड़ियों ने कैश प्राइज न मिलने पर हंगामा किया. प्रमाण-पत्र फाड़े और मेडल फेंके. सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने बताई वजह…
Khargone News: खरगोन के स्टेडियम ग्राउंड पर गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव के समापन पर जमकर हंगामा हुआ. विजेता खिलाड़ियों ने पुरस्कार राशि न मिलने के आक्रोश में प्रमाण-पत्र फाड़कर फेंक दिए और मेडल मैदान में उछाल दिए. राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी को घेरकर नारेबाजी करने वाले खिलाड़ियों का गुस्सा इतना भड़का कि सांसद को वाहन से जल्दी निकलना पड़ा.
लगभग एक माह चले इस महोत्सव में जिले के विभिन्न विकासखंडों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिसमें सैकड़ों युवा-छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. समापन समारोह में सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक रविंद्र वर्मा और जिला खेल अधिकारी पवि दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. लेकिन, जैसे ही विजेताओं को सम्मानित किया जाने लगा, खिलाड़ियों ने कैश प्राइज न देने का आरोप लगाते हंगामा कर दिया.
सांसद को घेरा, लगाए नारे
खिलाड़ियों का आरोप है कि खेल महोत्सव में नकद राशि देने को लेकर बुलाया गया था. इसका प्रचार भी किया गया था. ये भी आरोप लगाया कि सांसद खेल महोत्सव में बडवानी सहित कई जिलो में नकद राशि दी गई है, लेकिन यहां नहीं दी गई. एक खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “हमें केवल प्रमाण-पत्र और मेडल दिए गए, लेकिन खाने-पानी की व्यवस्था भी नाकाफी थी. हमने महीनों मेहनत की, लेकिन पुरस्कार राशि का कोई जिक्र नहीं.” उन्होंने सांसद को घेर लिया और नारों के बीच प्रमाण-पत्र फाड़कर हवा में उछाल दिए.
कैश प्राइज के लिए बजट नहीं था…
इस पर सांसद सोलंकी ने खिलाड़ियों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति बेकाबू होते देख वे वाहन से रवाना हो गए. इससे आक्रोश और भड़क गया. हालांकि, स्पष्टीकरण देते हुए सांसद ने कहा, “कैश प्राइज के लिए कोई निर्धारित बजट नहीं था. जो भी पुरस्कार दिए जाते हैं, वे व्यक्तिगत स्तर पर होते हैं. हम खिलाड़ियों की भावनाओं का सम्मान करते हैं. हमसे जितना हो सकता था, हमने उतना सम्मान किया.”
प्रचार में कोई वादा नहीं किया
जिला खेल अधिकारी पवि दुबे ने भी यही बात दोहराई कि आयोजन का फंड सीमित था और प्रचार में अतिरिक्त वादे नहीं किए गए. हमने कभी नहीं कहा कि हम कैश मनी देंगे. कटैगरी में सम्मान देने की बात थी. जलपान आदि की व्यवस्था की गई थी.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें