डिंडोरी में स्वरोजगार मेला: 16 हितग्राहियों को मिला ऋण: भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक ने दिए प्रेरणादायक संबोधन – Dindori News

डिंडोरी में स्वरोजगार मेला: 16 हितग्राहियों को मिला ऋण:  भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक ने दिए प्रेरणादायक संबोधन – Dindori News


डिंडोरी में स्वरोजगार मेला: 16 हितग्राहियों को मिला ऋण

गुरुवार को डिंडोरी में जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्वरोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 और मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 6 हितग्राहियों को स्व

.

दोनों नेताओं ने स्वरोजगार के महत्व और जीवन में कर्मठता पर अपने विचार रखे। भाजपा जिलाध्यक्ष चमरू सिंह नेताम ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री द्वारा देश को चार वर्गों – गरीब, युवा, महिला और किसान – में बांटने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन वर्गों के विकास के लिए सरकार लगातार योजनाएं बना रही है। नेताम ने नौकर और मालिक के अंतर को समझाते हुए लोगों से स्वरोजगार स्थापित कर मालिक बनने और दूसरों को रोजगार देने का आह्वान किया।

इसी दौरान, मेले में मौजूद एक छात्रा मीना ने खड़े होकर कहा कि पढ़ाई का मुख्य उद्देश्य केवल ज्ञान प्राप्त करना है। नौकरी या स्वरोजगार का चुनाव वे अपनी इच्छानुसार करेंगी। डिंडोरी विधायक ओमकार मरकाम ने अपने संबोधन में वित्तीय स्वतंत्रता के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जेब खाली नहीं होनी चाहिए, क्योंकि ऐसा होने पर अपने लोग भी पहचानने से इनकार कर देते हैं।

उनका आशय था कि व्यक्ति को नौकरी या स्वरोजगार के माध्यम से कुछ न कुछ करते रहना चाहिए। विधायक मरकाम ने मनरेगा योजना पर भी बात की। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को उन्होंने विधानसभा के सामने मनरेगा के लिए धरना दिया था, क्योंकि जिले में रोजगार नहीं मिल रहा था और लोग पलायन कर रहे थे।

उनके धरने के बाद मनरेगा कमिश्नर ने दौरा किया, जहां उन्हें जमीन और जल संरचनाएं बनाने के बारे में बताया गया। कमिश्नर ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसके परिणामस्वरूप अब 125 दिन का रोजगार मिलेगा, जबकि उनकी मांग 200 दिन के रोजगार की थी।



Source link