Ratlam Accident: रतलाम में गीता मंदिर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक पलटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. ट्रक में मटर की बोरियां भरी हुई थीं. ट्रक पलटते ही बोरियां पास से गुजर रहे दो बाइक सवारों पर गिर गईं. हादसे में बाइक सवार महिला घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना का पूरा मंजर पास के CCTV कैमरे में कैद हो गया. सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से ट्रक को सीधा कर सड़क से हटाया गया और यातायात दोबारा बहाल किया गया.