आगर मालवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रातड़िया तालाब के पास गुरुवार देर शाम एक बाइक की टक्कर के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह मामला थाने तक पहुंच गया, जहां भीड़ ने कुछ युवकों की पिटाई कर दी। पुलिस ने इस घटना में दो नाबालिगों समेत चार आरो
.
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि फरियादी कालूसिंह यादव अपनी बाइक पर एक बालिका के साथ खड़े थे। इसी दौरान पीछे से आई एक अन्य बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वे गिर पड़े। इस घटना के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। आरोप है कि कालूसिंह और बालिका के साथ मारपीट की गई।
थाने के बाहर झगड़ा करते लोगों को समझाइश देती पुलिस अधिकारी।
घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े युवा और भाजपा नेता कोतवाली थाना पहुंच गए। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया, जिससे थाने के बाहर भीड़ जमा हो गई।
इसी दौरान, थाने के बाहर मौजूद भीड़ के बीच कुछ युवकों द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणियां किए जाने की बात सामने आई। इसके बाद भीड़ ने उन युवकों के साथ मारपीट कर दी। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप कर माहौल को शांत कराया।

घायल बाइक सवार कालूसिंह।
पुलिस ने इस मामले में आगर मालवा निवासी दानिश, अमन और दो नाबालिग सहित चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। सीएसपी के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ जारी है और विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।