दाम कम, भौकाल पूरा! महिंद्रा ला रही ‘बेबी’ स्कॉर्पियो, यहां जानें पूरी डिटेल

दाम कम, भौकाल पूरा! महिंद्रा ला रही ‘बेबी’ स्कॉर्पियो, यहां जानें पूरी डिटेल


नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई एसयूवी के साथ उतरने की तैयारी कर रही है, जो मॉड्यूलर NU IQ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. माना जा रहा है कि यह महिंद्रा विजन एस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगी, जिसे 15 अगस्त 2025 को विजन टी, विजन एस और विजन एसएक्सटी के साथ पेश किया गया था. ‘बेबी स्कॉर्पियो’ के नाम से चर्चित विजन एस कॉन्सेप्ट में दमदार और बोल्ड लुक के साथ ऑफ-रोड डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं. इसकी स्पाई इमेजेज हाल ही में सामने आई हैं.

स्पाई इमेज से क्या पता चला?
महिंद्रा विजन एस अब टेस्टिंग फेज में पहुंच गई है, क्योंकि हाल ही में इसकी भारी ढंकी हुई प्रोटोटाइप को पब्लिक रोड पर देखा गया है. टेस्ट म्यूल में महिंद्रा की सिग्नेचर ग्रिल दी गई है, जिसमें वर्टिकल स्लैट्स हैं, गोल हेडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल्स हैं, जो थार रॉक्स में भी देखे गए थे. कॉन्सेप्ट की तरह ही टेस्ट व्हीकल में टेलगेट पर स्पेयर व्हील भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें रेक्टैंगुलर फॉग लैंप असेंबली, लोअर ग्रिल पर इंटीग्रेटेड रडार मॉड्यूल, उभरे हुए व्हील आर्च, बड़े पहिए, फ्लश डोर हैंडल्स, फ्लैट डोर पैनल, आयताकार रियर क्वार्टर ग्लास, वर्टिकल आयताकार टेललैंप्स और फ्लैट रूफ शामिल हैं.

इंटीरियर और फीचर्स
जासूसी तस्वीरों से पता चलता है कि प्रोडक्शन-रेडी महिंद्रा विजन एस में पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी, हालांकि यह सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में ही मिल सकती है. कॉन्सेप्ट के कई एलिमेंट्स और फीचर्स इसमें बरकरार रह सकते हैं, जैसे ड्यूल स्क्रीन सेटअप, नया थ्री-स्पोक ड्यूल-टोन स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, डोर ट्रिम्स और सीट अपहोल्स्ट्री.

ICE और ईवी ऑप्शन
महिंद्रा का नया NU IQ प्लेटफॉर्म मल्टीपल पावरट्रेन ऑप्शंस को सपोर्ट करता है, जिसमें आईसीई (इंटरनल कंबशन इंजन) और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन शामिल हैं. शुरुआत में प्रोडक्शन-रेडी महिंद्रा विजन एस पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ आ सकती है, जबकि इलेक्ट्रिक वर्जन बाद में लाइनअप में शामिल हो सकता है.

लॉन्च टाइमलाइन
फिलहाल इसकी लॉन्च टाइमलाइन को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि, उम्मीद है कि प्रोडक्शन-रेडी विजन एस एसयूवी 2027 में भारतीय सड़कों पर नजर आ सकती है. स्कॉर्पियो कंपनी के सबसे पुराने और पॉपुलर मॉडल्स में शुमार की जाती है.



Source link