नए साल पर दिशाशूल देखकर करें यात्रा, तब सब होगा मंगल! प्लान बनाने से पहले जानें किस दिन कौन सी दिशा अशुभ

नए साल पर दिशाशूल देखकर करें यात्रा, तब सब होगा मंगल! प्लान बनाने से पहले जानें किस दिन कौन सी दिशा अशुभ


Last Updated:

Disha Shool Aur Upay: नया साल शुरू होने वाला है. बहुत से लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन, घर से बाहर निकलते समय दिशाशूल पर विचार किया जाए तो यात्रा मंगलमय होती है. आखिर क्या होता है दिशाशूल? क्या करें इसका उपाय? आइए जानते हैं उज्जैन के आचार्य से…

Disha Shool Upay: नए साल के पहले दिन को ज्यादातार लोग यादगार बनाना चाहते हैं. तमाम लोग ट्रिप प्लान करते हैं. इसके लिए कई दिन पहले से प्लानिंग कर लेते हैं. शास्त्रों की मानें तो अगर कार्य शुभ मुहूर्त या शुभ दिशा देखकर किया जाए तो खुशहाली बनी रहती है. इसी के तहत यात्रा करने से पहले भी दिशाशूल देखने का महत्व है. अगर आप भी नए साल में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार पहले दिशा शूल के बारे में जान लें.

मान्यता है कि यदि सही दिशा में की गई यात्रा न केवल कार्य को सरल बनाती है, बल्कि मनचाहा लाभ दिलाकर सकुशल वापसी का मार्ग भी प्रशस्त करती है. दिशाशूल का ज्ञान हमें संभावित बाधाओं से सावधान करता है और उनके निवारण के उपाय भी बताता है. आइए जानते हैं कि किन दिशाओं में यात्रा करने से दोष उत्पन्न होता है और उन दोषों से बचने के लिए कौन-से सरल और प्रभावी उपाय अपनाए जा सकते हैं.

हफ्ते के दिन और अशुभ दिशाएं 

  1. सोमवार और शनिवार को माना जाता है कि पूर्व दिशा अशुभ रहती है. ऐसे दिनों में पूर्व दिशा की ओर सफर टालना बेहतर है. अगर बहुत जरूरी काम हो तो उपाय करें.
  2. मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा में दिशाशूल होता है, इसलिए इन दोनों दिन उत्तर दिशा की यात्रा से बचना चाहिए. मंगलवार को उत्तर-पश्चिम कोण भी प्रभावित माना जाता है, इसलिए जरूरी यात्रा हो तो गुड़ खाकर निकलना मंगलमय रहता है.
  3. बुधवार को दिशा शूल को हल्का करने के लिए तिल और धनिया खाकर यात्रा शुरू करें. इसके अलावा माना जाता है कि बुधवार और शनिवार को ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए.
  4. गुरुवार को दक्षिण दिशा में दिशाशूल लगता है. इसलिए, गुरुवार को दक्षिण दिशा की ओर यात्रा शुभ नहीं मानी जाती है. अगर जाना जरूरी हो तो दही खाकर घर से निकलना लाभदायक समझा जाता है.
  5. शुक्रवार और रविवार को पश्चिम में दिशाशूल होता है. यदि यात्रा टाली नहीं जा सकती तो शुक्रवार को जौ खाकर और रविवार को दलिया खाकर बाहर निकलना शुभ उपाय माना गया है.
  6. शनिवार और रविवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए, क्योंकि यहां दिशाशूल होता है, जिससे काम बिगड़ सकते हैं. अगर आवश्यक रूप से इस दिशा मे यात्रा करना भी पढ़े तो शनिवार को अदरक या उड़द खाकर और रविवार को घी या दलिया खाकर निकल सकते हैं.

नए साल पर दक्षिण में रहेगा दिशाशूल
आचार्य के अनुसार, इस बार नया साल यानी एक जनवरी को शुरू हो रहा है. शास्त्रों के अनुसार, गुरुवार को दिशाशूल दक्षिण दिशा में होगा. ऐसे में अगर दक्षिण दिशा में यात्रा करने का प्लान हो तो बदल लें या जरूरी हो तो उपाय करने के बाद ही घर से निकलें.

About the Author

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

homeastro

नए साल पर दिशाशूल देखकर करें यात्रा, यहां जानें किस दिन कौन सी दिशा अशुभ

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



Source link