नीमच शहर में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ गुरुवार रात को जांच अभियान चलाया।
.
यातायात पुलिस ने चोपड़ा चौराहे पर चेकिंग के दौरान 15 नाबालिग चालकों को पकड़ा। इन सभी के खिलाफ मौके पर ही कानूनी कार्रवाई की गई। इस दौरान बिना लाइसेंस और उम्र कम होने के बावजूद वाहन चला रहे किशोरों को रोककर उनके वाहन जब्त किए गए।
मौके पर बुलाए गए अभिभावक
पुलिस ने पकड़े गए नाबालिगों के माता-पिता को तुरंत मौके पर बुलाया। अधिकारियों ने अभिभावकों को कड़ी फटकार लगाते हुए उनके बच्चों के किए जा रहे नियमों के उल्लंघन और उससे होने वाले जानलेवा खतरों के बारे में समझाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि बच्चों में सड़क सुरक्षा की समझ कम होती है, जो उनकी जान के लिए जोखिम है।
माता-पिता पर कसा जाएगा कानूनी शिकंजा
यातायात पुलिस ने अभिभावकों को चेतावनी दी है कि यदि उनके बच्चे दोबारा सड़क पर वाहन चलाते मिले, तो इसके लिए सीधे तौर पर माता-पिता को जिम्मेदार माना जाएगा। पुलिस ने साफ किया कि नाबालिग को वाहन उपलब्ध कराना एक कानूनी अपराध है और भविष्य में ऐसे मामलों में अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लोगों से सुरक्षा की अपील
पुलिस विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को दोपहिया या चार पहिया वाहन न सौंपें। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान जिले में लगातार जारी रहेगा। पुलिस का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि बच्चों के जीवन को सुरक्षित करना और सड़क हादसों में कमी लाना है।
यातायात नियमों के पालन की हिदायत
अभियान के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को अन्य नियमों के प्रति भी जागरूक किया। सभी को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट का उपयोग करने और वाहन के जरूरी दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दी गई। नियमों का उल्लंघन करने वालों को बताया गया कि लापरवाही बरतने पर अब और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।