पन्ना के महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। खेलो इंडिया और फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित इस महोत्सव में 1 लाख 28 हजार 932 खिलाड़ियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। इस उपलब्धि के साथ यह आयोजन देश के सबसे बड़े खेल आयोजनों में
.
समापन समारोह में पहुंचे मेजर ध्यानचंद के बेटे
समापन समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के बेटे अशोक ध्यानचंद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों और युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल जीत और हार का माध्यम नहीं है, बल्कि यह अनुशासन, मेहनत और आत्मविश्वास की सबसे बड़ी पाठशाला है।
उन्होंने केंद्र सरकार की खेल नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि आज भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
सांसद विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व की सराहना की
महोत्सव के संरक्षक और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा के नेतृत्व की सभी अतिथियों ने सराहना की। राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने कहा कि इतने बड़े और सफल आयोजन को संभव करना आसान नहीं है और यह बीडी शर्मा के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि इस मंच से बुंदेलखंड के ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी आगे चलकर देश को ओलिंपिक स्तर के खिलाड़ी देंगे। वहीं राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने इस महोत्सव को भविष्य के राष्ट्रीय खिलाड़ियों की मजबूत नींव बताया।

तीन दिन तक चला खेल महाकुंभ
तीन दिनों तक चले इस खेल महोत्सव में विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 25 दिसंबर की शाम महाराजा छत्रसाल स्टेडियम का दृश्य किसी लघु भारत से कम नहीं था, जहां दूर-दराज के गांवों से आए खिलाड़ियों ने शहरी खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी।
यह रहे उपस्थित
समारोह में विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, प्रणय पांडे, अरविंद पटेरिया, नगर निगम कटनी की अध्यक्ष प्रीति सूरी सहित पन्ना, कटनी और छतरपुर जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने जोशीले अंदाज में किया।