Last Updated:
Bhopal News: नए साल से पहले मध्य प्रदेश STF ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ओडिशा से एमपी लाया जा रहा 599 किलो गांजा ट्रक सहित जब्त किया है. जब्त गांजे की कीमत करीब 1.80 करोड़ रुपये और ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई गई है. एसटीएफ की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है.
MP STF Busts Ganja Truck: नए साल से पहले नशे के कारोबार पर मध्य प्रदेश एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ ने ओडिशा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा ट्रक सहित जब्त किया है. इस कार्रवाई को एसटीएफ की बड़ी सफलता माना जा रहा है. जब्त किए गए गांजे की अनुमानित बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है. एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, गांजे की तस्करी बेहद शातिर तरीके से की जा रही थी. ट्रक के अंदर फिल्म ‘पुष्पा’ स्टाइल में लोहे की चादरों से एक खास गुप्त केबिन (कम्पार्टमेंट) तैयार किया गया था. यह केबिन बाहर से बिल्कुल दिखाई नहीं देता था, ताकि किसी को शक न हो. इसी छिपे हुए केबिन में गांजे के पैकेट भरकर परिवहन किया जा रहा था.
गुप्त केबिन का खुलासा
एसटीएफ को इस तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने रणनीति बनाकर निगरानी शुरू की. कार्रवाई के दौरान छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के पास अनूपपुर जिले के घने जंगल वाले मार्ग पर संदिग्ध ट्रक को रोका गया. शुरुआती जांच में ट्रक सामान्य मालवाहक लग रहा था, लेकिन जब एसटीएफ ने बारीकी से जांच की तो अंदर बने गुप्त केबिन का खुलासा हुआ.
गांजे के पैकेट बरामद
जैसे ही लोहे की चादर से बने केबिन को खोला गया, उसमें बड़ी मात्रा में गांजे के पैकेट बरामद हुए। पूरे ट्रक की तलाशी लेने के बाद कुल 599 किलो गांजा जब्त किया गया. तस्कर इसे ओडिशा से मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में थे. एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं. फिल्मों से प्रेरित होकर बनाए गए ऐसे गुप्त केबिन आम लोगों की नजर में नहीं आते, लेकिन तकनीकी जांच और सतर्कता से ऐसे गिरोहों को पकड़ा जा रहा है.
इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. एसटीएफ ने साफ कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा. खासतौर पर नए साल से पहले नशे की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए राज्यभर में निगरानी बढ़ा दी गई है. फिलहाल, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है. एसटीएफ यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और गांजे की सप्लाई किन जगहों पर की जानी थी. पुलिस का कहना है कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
About the Author
Deepti Sharma, currently working with News18MPCG (Digital), has been creating, curating and publishing impactful stories in Digital Journalism for more than 6 years. Before Joining News18 she has worked with Re…और पढ़ें