उज्जैन से करीब 45 किमी दूर महिदपुर में गाड़ी टकराने की बात को लेकर हुए विवाद में एक नाबालिग को चाकू मार दिया गया। गंभीर हालत में, गर्दन में चाकू फंसा होने की स्थिति में उसे इलाज के लिए उज्जैन लाना पड़ा। घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी नाबाल
.
घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। महिदपुर के दर्जी बाखल क्षेत्र में किराना दुकान से सामान लेकर दो दोस्त अरशान खान और नाबालिग अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे और उनकी बाइक नाबालिग लड़के से टकरा गई। इस पर नाबालिग लड़के ने ध्यान से चलाने की बात कही, जिससे विवाद बढ़ गया।
विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने नाबालिग पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए। हमले में नाबालिग की गर्दन में चाकू लग गया, जो वहीं फंसा रह गया। चाकू लगे हुए हालत में नाबालिग को महिदपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उज्जैन रेफर किया गया।
पुलिस ने अरशान खान की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें विवाद के बाद आरोपी नाबालिग पर चाकू से हमला करते हुए और फिर फरार होते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं उज्जैन का एक और वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें नाबालिग इलाज के दौरान गर्दन में फंसे चाकू के साथ अस्पताल में खड़ा दिखाई दे रहा है और दर्द से कराहता नजर आ रहा है।