बालाघाट में इंटरस्टेट हॉकी टूर्नामेंट का दूसरा दिन: उज्जैन-बैतूल, इंदौर, नरसिंहपुर और गुना जीते; शुक्रवार को होंगे सात मुकाबले – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में इंटरस्टेट हॉकी टूर्नामेंट का दूसरा दिन:  उज्जैन-बैतूल, इंदौर, नरसिंहपुर और गुना जीते; शुक्रवार को होंगे सात मुकाबले – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में स्वर्गीय रमणिकलाल त्रिवेदी स्मृति मेंस इंटरस्टेट हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। शहीद चंद्रशेखर आजाद स्पोर्ट्स एस्ट्रोटर्फ मैदान पर बुधवार 25 दिसंबर को टूर्नामेंट के पांच मुकाबले खेले गए, जिसमें उज्जैन, बैतूल, इंदौर, नरसिंहपुर और

.

देवास को हराकर उज्जैन ने की शुरुआत

टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच देवास और उज्जैन के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में उज्जैन की टीम ने देवास को 3-2 से हराया और जीत के साथ आगे का सफर तय किया।

बैतूल, इंदौर और नरसिंहपुर की बड़ी जीत

दूसरे मैच में बैतूल ने दमोह को 6-2 से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में इंदौर ने शानदार खेल दिखाते हुए सागर को 7-0 से हराया। चौथे मैच में नरसिंहपुर की टीम ने बड़वानी को 8-0 से करारी शिकस्त दी।

गुना ने रायसेन को हराया

दिन के पांचवें और अंतिम मुकाबले में गुना की टीम ने रायसेन को 7-1 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।

कल खेले जाएंगे सात मुकाबले

वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी राजकुमार शांडिल्य ने बताया कि शुक्रवार 26 दिसंबर को टूर्नामेंट में सात मैच खेले जाएंगे। इनमें खरगोन और श्योपुर, हरदा और छतरपुर, टीकमगढ़ और भोपाल, उज्जैन और बैतूल, बालाघाट और शिवपुरी, मंडला और धार तथा उमरिया और रतलाम की टीमें आमने-सामने होंगी।

दर्शकों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील

हॉकी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा, नेहरू स्पोर्टिंग क्लब अध्यक्ष किरण भाई त्रिवेदी सहित वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने खेल प्रेमियों से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।



Source link