बॉलिंग में 1 विकेट, बैटिंग आई नहीं… फिर भी विग्नेश के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

बॉलिंग में 1 विकेट, बैटिंग आई नहीं… फिर भी विग्नेश के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड


Last Updated:

Vignesh Puthur World Record: विजय हजारे ट्रॉफी में विग्नेश पुथुर ने अपने डेब्यू लिस्ट ए मै मैच में इतिहास रच दिया. त्रिपुरा के खिलाफ इस मैच में विग्नेश एक लिस्ट ए मैच में सबसे ज्यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज जोंटी रोड्स के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

विग्नेश पुथुर ने डेब्यू लिस्ट मे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली: 24 दिसंबर से शुरू हुए विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दिन बल्लेबाजों की धूम रही. पहले दिन खेले गए मुकाबलों में कुल 22 बल्लेबाजों ने शतक लगाया, लेकिन बल्लेबाजों के शोर के बीच 24 साल के विग्नेश पुथुर ने एक ऐसा कारनामा किया जो लिस्ट ए क्रिकेट में वर्ल्ड बन गया. हालांकि, विग्नेश पुथुर का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बैटिंग या बॉलिंग में नहीं बल्कि फील्डिंग में बना. केरल के लिए लिस्ट ए में डेब्यू करते हुए विग्नेश पुथुर त्रिपुरा के खिलाफ कुल 6 कैच लपके. एक फील्डर के तौर पर किसी लिस्ट ए मैच में विग्नेश सबसे ज्यादा कैच लेने वालने दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

इससे पहले लिस्ट ए मैच में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स के नाम था, जिन्होंने 14 नवंबर 1993 को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच कैच पकड़े थे. 29 मई 2025 को इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने भी बर्मिंघम में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में फील्डर के तौर पर पांच कैच पकड़े थे. विजय हजारे ट्रॉफी में 3 जनवरी 2025 को मुंबई में मेघालय के एरियन संगमा ने सिक्किम के खिलाफ आउटफील्डर के तौर पर पांच कैच पकड़े थे.

गेंदबाजी में विग्नेश पुथुर ने लिए विकेट

वहीं विग्नेश पुथुर की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने केरल के लिए मैच में 6 ओवर डाले, जिसमें 28 रन देकर 1 विकेट लिए. वहीं विग्नेश को मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. विग्नेश की इस दमदार फील्डिंग के कारण केरल ने त्रिपुरा को 145 रन के बड़े अंतर से हराया. मैच में केरल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन का स्कोर खड़ा किया था.

IPL में किस टीम के लिए खेलेंग विग्नेश पुथुर

हाल ही में विग्नेश पुथुर आईपीएल ऑक्शन को लेकर चर्चा में रहे. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विग्नेश पुथुर को आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है. विग्नेश पुथुर को राजस्थान की टीम ने 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है. ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी के बाद उम्मीद है कि विग्नेश आईपीएल में अपनी नई टीम के लिए कमाल दिखाएंगे.

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

बॉलिंग में 1 विकेट, बैटिंग आई नहीं… फिर भी विग्नेश के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड



Source link