माइकल वॉन की बेशर्मी! बेन डकेट की दारूबाजी को बताया नॉर्मल

माइकल वॉन की बेशर्मी! बेन डकेट की दारूबाजी को बताया नॉर्मल


Last Updated:

Ben Duckett drinking scandal: एशेज सीरीज 2025-26 में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले बेन डकेट की दारूबाजी कांड से इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बवाल मचा हुआ. बेन डकेट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह नशे की हालत में अपने होटल का रास्त भूल गए. इसे लेकर एक जांच कमिटी बिठाने की बात चल रही है. इसी बीच पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

माइकल वॉन ने बेन डकेट को किया सपोर्ट

नई दिल्ली: एशेज सीरीज 2025-26 में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले ओपनर बेन डकेट के शराब कांड पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम में उथल-पुथल है. इसी बीच पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बेन डकेट मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. माइकल वॉन ने बेन डकेट से जुड़े मामले को नॉर्मल बताया और कहा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसे देशों में नॉर्मल ये चीजे हैं. माइकल वॉन के इस बयान पर फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में जारी एशेज सीरीज को गंवा चुकी है. टीम को बैक टू बैक तीन हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त हासिल कर एशेज को रिटेन कर लिया. एशेज में मिली शर्मनाक हार के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ियों के दारूबाजी को लेकर फैंस भी गुस्से में हैं.

माइकल वॉन ने बेन डकेट को लेकर क्या कहा?

द टेलीग्राफ के अपने कॉलम में माइकल वॉन ने कहा, “नूसा में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जो किया उसके लिए मैं उनकी आलोचना नहीं करुंगा. मैं उनकी आलोचना क्रिकेट के मैदान पर उनके प्रदर्शन, खेलने के तरीके और तैयारी के तरीके को लेकर करता हूं. मैं उन युवाओं पर उंगली नहीं उठाऊंगा जिन्होंने छुट्टियों के दौरान थोड़ी बीयर पी ली. जब मैं इंग्लैंड के लिए खेलता था तब मैं भी बिल्कुल ऐसा ही करता था. हालांकि, मुझे कम से कम यह पता होता था कि घर वापस जाने का सही समय क्या है और शायद बेन डकेट को यही सीखने की जरूरत है.”

उन्होंने आगे कहा, “जो सबूत हमारे पास हैं उनके आधार पर डकेट को कोई सजा नहीं मिलनी चाहिए और न ही दूसरे खिलाड़ियों को. क्योंकि यह एक बड़ा मुद्दा है. क्रिकेट के खेल ने ही शराब पीने की इस संस्कृति को बनाया है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में ये समान्य है. जब आप यंग प्लेयर को आराम करने के लिए तीन-चार दिन की छुट्टी देते हैं तो वे ऐसा ही कुछ करेंगे.”

About the Author

Jitendra Kumar

अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें

homecricket

माइकल वॉन की बेशर्मी! बेन डकेट की दारूबाजी को बताया नॉर्मल



Source link