रतलाम के चर्चों में गूंजा ‘हैप्पी क्रिसमस’: रात 12 बजे कटा केक, गले लगकर दी बधाई; पास्टर बोले- भाईचारे के लिए आए थे प्रभु – Ratlam News

रतलाम के चर्चों में गूंजा ‘हैप्पी क्रिसमस’:  रात 12 बजे कटा केक, गले लगकर दी बधाई; पास्टर बोले- भाईचारे के लिए आए थे प्रभु – Ratlam News


रतलाम में क्रिसमस पर्व को लेकर ईसाई समाज में जबरदस्त उत्साह है। बुधवार रात घड़ी में 12 बजते ही शहर के चर्च घंटियों और प्रार्थनाओं से गूंज उठे। सैलाना बस स्टैंड स्थित फर्स्ट चर्च और रेलवे कॉलोनी चर्च में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्र

.

गुरुवार सुबह से ही चर्चों में ‘मैरी क्रिसमस’ की गूंज है। सुबह 9 बजे से 11 बजे तक विशेष प्रार्थना सभाएं हुईं। फर्स्ट चर्च में पास्टर सचिन डाबर ने आराधना कराई। प्रार्थना समाप्त होने के बाद पास्टर ने सबसे पहले समाजजनों से हाथ मिलाकर बधाई दी, जिसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दीं।

पास्टर बोले- शांति और एकता का संदेश लाए यीशु

पास्टर सचिन डाबर ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु के इस संसार में आने का मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया में शांति कायम करना था। उनका संदेश है कि सभी लोग आपस में मिल-जुलकर सौहार्द, एकता और भाईचारे के साथ रहें। समाज में मेल-मिलाप बना रहे, यही प्रभु की शिक्षा है।

समाजजनों ने कुछ इस तरह एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।

समाजजनों ने कुछ इस तरह एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।

गौशाला में जन्म की झांकी, नेताओं ने दी बधाई

क्रिसमस के मौके पर फर्स्ट चर्च और रेलवे कॉलोनी चर्च को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। फर्स्ट चर्च में प्रभु यीशु के गौशाला में जन्म का जीवंत चित्रण करती हुई एक आकर्षक झांकी भी बनाई गई है, जो आकर्षण का केंद्र रही। शाम को भी चर्च में विशेष प्रार्थना होगी।

इस मौके पर शहर कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल भी बधाई देने चर्च पहुंचा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, महामंत्री राजीव रावत और जोएब आरिफ समेत अन्य नेताओं ने पास्टर और समाजजनों को पर्व की शुभकामनाएं दीं।

देखे तस्वीरें…



Source link