रात में बस्ती में घुसा हाथी, घरों को पहुंचाया नुकसान: ग्रामीणों ने ‘जय गणेश’ के लगाए जयकारे; मसाल जलाकर जंगल की ओर भगाया – Shahdol News

रात में बस्ती में घुसा हाथी, घरों को पहुंचाया नुकसान:  ग्रामीणों ने ‘जय गणेश’ के लगाए जयकारे; मसाल जलाकर जंगल की ओर भगाया – Shahdol News


पपौंध क्षेत्र में एक हाथी ने चार गांवों में हंगामा मचाया है। हाथी ने पांच से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हाथी की निगरानी कर रही है।

.

जानकारी के अनुसार, छतवा गांव में राजेश यादव और प्रेमवती साहू के घरों को हाथी ने काफी क्षति पहुंचाई है। ग्रामीणों ने बताया कि गजर, छतवा, खैरा और तीखवा सहित चार गांवों में पांच से अधिक घरों में तोड़फोड़ की गई है। रात के समय यह हाथी बस्ती के बीच आ गया और घरों में तोड़फोड़ कर अनाज खाने लगा। हाथी की मौजूदगी के बाद लोग इकट्ठा हो गए और मशाल जलाकर उसे भगाने का प्रयास किया।

ग्रामीणों ने भगाने के लिए ‘जय गणेश, जय गणेश’ के नारे लगाए

जब हाथी नहीं भागा, तो ग्रामीणों ने ‘जय गणेश, जय गणेश’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस दौरान वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें ग्रामीण मशाल जलाकर नारे लगाते दिख रहे हैं, जिसके बाद हाथी जंगल की ओर चला गया।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, शहरगढ़ क्षेत्र में पिछले कुछ सालों से हाथियों का एक झुंड डेरा जमाए हुए है। यह झुंड काफी शांत स्वभाव का बताया जाता है, जिसमें दो दर्जन से अधिक हाथी शामिल हैं। यह वही हाथी है जो पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में नुकसान पहुंचा रहा है।



Source link