- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Vijay Hazare Trophy 2025, Vijay Hazare Trophy Records, List A Cricket Records, Bihar 574 Runs, Vaibhav Suryavanshi, Sakibul Gani, Most Centuries In A Day
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वैभव सूर्यवंशी 190 रन के साथ पहले दिन के दूसरे टॉप स्कोरर है। पहले नंबर पर स्वस्तिक समल हैं। उन्होंने पहले दिन दोहरा शतक (212) लगाया।
विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की शुरुआत बुधवार से हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन 22 खिलाड़ियों ने शतकीय पारियां खेलीं। एक दोहरा शतक भी लगा। यह टूर्नामेंट के इतिहास में एक दिन में लगे सबसे ज्यादा शतक हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड 12 दिसंबर 2021 और 3 जनवरी 2025 को बने 19 शतकों का था। पहले दिन के रिकॉर्ड्स…

विग्नेश पुथुर ने 6 कैच लिए, अबतक का सबसे ज्यादा केरल के विग्नेश पुथुर ने त्रिपुरा के खिलाफ मैच में शानदार फील्डिंग करते हुए 6 कैच पकड़े। इनमें एक कैच उन्होंने अपनी ही गेंद पर लिया। इसके साथ ही वे मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में एक मैच में 6 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।
एक पारी में तीन शतक, 38 छक्के पहले दिन बिहार का सामना अरुणाचल प्रदेश से हुआ। बिहार की पारी में वैभव सूर्यवंशी (190), साकिबुल गनी (124*) और आयुष लोहारुका (116) ने शतक लगाए। विजय हजारे ट्रॉफी में यह पहली बार हुआ जब एक टीम की पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए। बिहार ने कुल 38 छक्के लगाए, जो किसी भी मेंस लिस्ट-A पारी में सबसे ज्यादा हैं।

कर्नाटक ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया इस टूर्नामेंट में कर्नाटक ने झारखंड के खिलाफ 413 रन का टारगेट हासिल कर विजय हजारे ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। वहीं ओडिशा के स्वस्तिक समल ने 212 रन की पारी खेली, हालांकि उनकी टीम मैच हार गई।
मोसु ने 9 ओवर में 116 रन दिए अरुणाचल प्रदेश के गेंदबाजों के लिए सीजन का पहला मैच बेहद मुश्किल रहा। बिहार के खिलाफ मिबोम मोसु ने 9 ओवर में 116 रन लुटाए, जो मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। दो अन्य गेंदबाजों ने भी 90 से ज्यादा रन दिए।
बिहार ने 574 रन बनाए, लिस्ट-A का सबसे बड़ा स्कोर अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में बिहार ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 574 रन बनाए, जो मेंस लिस्ट-A क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। लिस्ट-A क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हों।
इससे पहले 2022 में तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 505 रन बनाए थे। अब उसी टीम के खिलाफ बिहार ने 574 रन ठोककर उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सूर्यवंशी और साकिबुल गनी का धमाका अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी और साकिबुल गनी ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े। सूर्यवंशी ने सिर्फ 59 गेंदों में 150 रन पूरे किए, जो मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे तेज 150 है। उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में शतक जड़कर भारतीय खिलाड़ियों में लिस्ट-A का सबसे तेज शतक बनाया। यह मेंस के लिस्ट-A क्रिकेट का तीसरा सबसे तेज शतक भी है।

सबसे कम उम्र में शतक का रिकॉर्ड वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 272 दिन की उम्र में शतक लगाकर मेंस लिस्ट-A क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया। उनके नाम अब सीनियर लेवल पर चार शतक हो चुके हैं, जिनमें तीन टी-20 क्रिकेट में हैं।