Last Updated:
Vaibhav Suryavanshi breaks record everyday! वैभव सूर्यवंशी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. 14 साल के इस बाएं हाथ के ओपनर ने विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों पर शतक और 84 गेंदों पर 190 रन की पारी खेलकर टीम को वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर पर पहुंचाया. इससे पहले वैभव ने अंडर 19 एशिया कप में भी बड़ी पारी खेली थी. बावजूद इसके वैभव की उम्र को लेकर हर समय विवाद होता है. लोग इस युवा ओपनर को उसकी उम्र से करीब दो साल बड़ी उम्र के बताते हैं.
नई दिल्ली. वैभव सूर्यवंशी भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ सितारा है. 14 साल की उम्र में वैभव ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.वैभव के बचपन के कोच का कहना है कि यह खिलाड़ी इस बार आईपीएल खेलने के बाद टीम इंडिया में शामिल हो सकता है. वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले मैच में धमाकेदार शतक जड़कर खूब वाहवाली बटोरी. उन्होंने 36 गेंदों पर शतक और 84 गेंदों पर 190 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने दिग्गज एबी डिविलियर्स से भारतीय रिकॉर्ड भी तोड़े. वैभव लगातार रन बना रहे हैं. घर हो या बाहर वैभव के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. फिर भी वैभव के आलोचक उनकी उम्र को लेकर समय समय पर सवाल उठाते रहे हैं. आलोचकों का कहना है कि वैभव की उम्र जितनी बताई जाती है उससे वह लगभग दो साल बड़े हैं. हालांकि बीसीसीआई वैभव की उम्र संबंधी टेस्ट कर चुका है जिसमें वह सफल रहे हैं. बावजूद कई लोगों का मानना है कि वह चौदह साल के नहीं हैं.
सोशल मीडिया एक्स पर भी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की उम्र को लेकर लोग आपस में भिड़ जाते हैं. राजीव नाम के एक यूजर ने वैभव की तीन तस्वीरें शेयर कर लंबा चौड़ा पोस्ट लिया है. इस यूजर ने फोटो के माध्यम से बताने की कोशिश की है कि तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलतीं. यूजर ने एक तस्वीर जो पोस्ट की है उसमें वैभव अपने पिता के साथ मैच देखने स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं. जहां उनके पिता संजीव ने उन्हें गोदी में उठा रखा है. वैभव की यह तस्वीर साल 2017 की है जब वह छह साल के थे. इसके बाद दूसरी तस्वीर में वैभव विनर ट्रॉफी के साथ खड़े हैं जो 2020 की बताई जा रही है जिसमें सूर्यवंशी 9 साल के हैं.वैभव कामयाबी आलोचक को रास नहीं आ रही. वह लगातार इस बच्चे को उम्र को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी की यह तस्वीर 2017 की है जब वह छह साल के थे.
‘तुम क्यों चाहते हो कि वह हर महीने एक साल बड़ा हो जाए?’
राजीव नाम के यूजर ने लिखा, पहली तस्वीर – 2020 (9 साल का वैभव). दूसरी तस्वीर – 2017 (6 साल का वैभव). मुझे बहुत दुख होता है जब मैं रोज़ाना ट्वीट देखता हूं जिसमें लोग कहते हैं कि वैभव सूर्यवंशी कितने सालों तक 14 साल का रहेगा! उसने कुछ महीने पहले ही आईपीएल में डेब्यू किया है और तुम क्यों चाहते हो कि वह हर महीने एक साल बड़ा हो जाए? मुझे नहीं पता कि एक बच्चे को इतनी नफरत क्यों मिल रही है, जिसके पास पूरी दुनिया है. उसने 14 साल की उम्र में आईपीएल में 100 रन बनाए. उस लीग में जहां दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ी खेल रहे थे. वह बहुत ज्यादा टैलेंटेड है और वह 14 साल का है और अगले साल 15 का हो जाएगा. 2027 में 16 का और 2029 में 18 का.
वैभव सूर्यवंशी की यह तस्वीर साल 2020 की है जब वह 9 साल के थे.
‘वैभव सूर्यवंशी 16 साल का नहीं है’
‘आज के जमाने में सब कुछ डॉक्यूमेंटेड है. और वह या कोई भी उम्र में धोखाधड़ी नहीं कर सकता. बीसीसीआई के पास उम्र में धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त नियम हैं और जरा तस्वीरों को देखो. 2020 में वह सच में 5 साल का लग रहा था जब वह 9 साल का था और अभी वह 14 साल का है. वह 16 साल का नहीं है, वह 14 साल का है. वह 14 साल का है. इस बात को अपने छोटे से दिमाग में डाल लो.’ उसकी जन्मतिथि 27.03.2011 है और यह 100% सही जानकारी है.
‘लोगों का आईक्यू बहुत कम है’
इस यूजर ने वैभव सूर्यवंशी की तीसरी तस्वीर भी शेयर की है जिसे 2022 की बता रहा है. यूजर ने लिखा, ‘ 2022 की उसकी एक और तस्वीर, अब मुझे बताओ कि किस एंगल से वह तुम्हें 12 साल से ज्यादा उम्र का बच्चा लगता है? मेरा मतलब है, उसकी तस्वीरें अलग-अलग सालों की ऑनलाइन मौजूद हैं. वह चाहकर भी अपनी उम्र नहीं छिपा सकता. इस ऐप पर लोगों का आईक्यू बहुत कम है और वे चाहते हैं कि यह बच्चा हर महीने एक साल बड़ा हो जाए.
वैभव सूर्यवंशी की यह तस्वीर 2022 की है जब वह 12 साल के थे.
वैभव सूर्यवंशी की आईपीएल 2026 के बाद टीम इंडिया में होगी एंट्री: कोच मनीष ओझा
इन सबके बीच अच्छी बात यह है कि वैभव सूर्यवंशी का ध्यान बाहर शोर पर नहीं है.वह अपनी गेम पर फोकस कर रहे हैं. वैभव के बचपन के कोच मनीष ओझा को उम्मीद है कि उनका शिष्य आईपीएल 2026 के बाद टीम इंडिया में एंट्री मारेगा. ओझा का कहना है कि वैभव बाहरी शोर पर ध्यान नहीं देता. वैभव आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं. उन्हें राजस्थान ने अगले सीजन के लिए रिटेन किया है. राजस्थान ने वैभव को पिछले सीजन एक करोड़ 10 लाख में खरीदा था. वैभव ने अपने डेब्यू आईपीएल सीजन में शतक जड़कर तहलका मचा दिया था.
About the Author
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें