नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में एक नया बिक्री मील का पत्थर हासिल किया है. देशी ऑटोमेकर ने अब तक 2.5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे हैं, जिसमें से 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स सिर्फ नेक्सॉन ईवी की हैं. अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए, टाटा मोटर्स आने वाले सालों में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है.
2026 में तीन नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी टाटा
इस ईवी बिक्री उपलब्धि की घोषणा करते हुए कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि वह 2026 में तीन नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें सिएरा ईवी, अपडेटेड पंच ईवी और अविन्या ईवी शामिल हैं. सिएरा ईवी और पंच ईवी 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होंगे, जबकि प्रीमियम अविन्या रेंज साल की दूसरी छमाही में पेश की जाएगी.
प्रीमियम टाटा अविन्या ईवी
अविन्या रेंज टाटा की नई प्रीमियम इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो होगी, जो इसकी Gen-3 बॉर्न इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. हमने अविन्या कॉन्सेप्ट को पिछले भारत मोबिलिटी शो में देखा था, जिसमें फ्यूचरिस्टिक डिजाइन लैंग्वेज और मिनिमलिस्ट केबिन थीम दिखाई गई थी. इसके प्रमुख डिजाइन एलिमेंट्स में यूनिक ग्रिल, फुल-विथ एलईडी लाइट बार, स्लिम हेडलैम्प्स, डैशबोर्ड में इंटीग्रेटेड स्लिम स्क्रीन, नया स्टीयरिंग व्हील जिसमें स्क्रीन लगी है और सस्टेनेबल मटेरियल्स शामिल हैं.
स्मार्ट फीचर्स से लैस
आने वाली टाटा अविन्या ईवी में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे नेक्स्ट-जेन ADAS, OTA अपडेट्स, अल्ट्राफास्ट चार्जिंग, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और इंटीग्रेटेड प्रोपल्शन सिस्टम मिलने की उम्मीद है. इसकी ड्राइविंग रेंज प्रति चार्ज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है, और बैटरी को 30 मिनट से कम समय में चार्ज किया जा सकेगा.
टाटा सिएरा ईवी
टाटा सिएरा ईवी और अपडेटेड पंच ईवी 2026 की पहली छमाही में लॉन्च होंगे. सिएरा का इलेक्ट्रिक वर्जन अपने प्लेटफॉर्म और पावरट्रेन को हैरियर ईवी के साथ साझा कर सकता है. डिजाइन और फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे, लेकिन ईवी वर्जन में कुछ ईवी-स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स और बैज मिल सकते हैं.
नई टाटा पंच ईवी फेसलिफ्ट
2026 की टाटा पंच ईवी में हल्के डिजाइन बदलाव और फीचर अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं, जबकि मौजूदा पावरट्रेन विकल्प बरकरार रहेंगे. ऐसी चर्चा है कि अपडेटेड मॉडल में नेक्सॉन ईवी वाला 45kWh बैटरी पैक मिल सकता है, जो फुल चार्ज पर 489 किलोमीटर की ARAI रेंज देता है.