अशोकनगर गुना रोड पर नगऊखेड़ी गांव के पास हुई 20 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी गोलू उर्फ राहुल पिता चतुर सिंह मीना, गुना जिले के कुंभराज थाना क्षेत्र के उमरिया चक्क का रहने वाला है। पु
.
आरोपी गोलू उर्फ राहुल के कब्जे से लूटे गए 1 लाख रुपए भी बरामद किए गए हैं। इस घटना में शामिल तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इससे पहले, पुलिस ने इस लूटकांड के मास्टरमाइंड शाढ़ौरा निवासी राजा भदौरिया और बदमाशों को संरक्षण देने वाले अनिकेत मीना को भी गिरफ्तार किया था। राजा भदौरिया की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को घटना में शामिल अन्य आरोपियों के नाम और पते की जानकारी मिली थी।
3 दिसंबर को हुई थी वारदात यह घटना 3 दिसंबर को हुई थी, जब शाढ़ौरा निवासी गल्ला व्यापारी नीरज साहू अशोकनगर की बैंक से 20 लाख रुपए निकालकर शाढ़ौरा जा रहे थे। तभी दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया और कट्टे की नोक पर 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने बदमाशों को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।
इस कार्रवाई में शाढ़ौरा थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील सिकरवार, पुनीत दीक्षित, मसीह खान, संध्या रघुवंशी, संजय गुप्ता, हेमराज मीना, अभिजीत सिंह, जितेंद्र रघुवंशी, विजय रघुवंशी, योगेश भार्गव, शैलेंद्र रघुवंशी, प्रशांत खटीक, उमेश खटीक और साइबर सेल के प्रशांत भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।