40,570 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे
अनूपपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) का अंतिम मसौदा जारी कर दिया गया है। इसके तहत, जिले की विधानसभा क्षेत्रों से कुल 40,570 मतदाताओं के नाम फोटो निर्वाचक नामावली से हटाए गए हैं।
.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गणना अवधि के दौरान 9,010 मृत, 4,717 अनुपस्थित, 25,051 स्थानांतरित और 1,759 दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता चिन्हित किए गए थे। इसके अतिरिक्त, 33 अन्य कारणों से भी मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं।
जिले में ‘अनमैप्ड’ श्रेणी में दर्ज 4,047 मतदाताओं की पहचान के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।
मतदाता सूची के संबंध में दावे और आपत्तियाँ 22 जनवरी 2026 तक दर्ज कराई जा सकती हैं। इन दावे-आपत्तियों का निराकरण 14 फरवरी तक किया जाएगा। मतदाता सूची को 17 फरवरी तक अंतिम रूप से तैयार किया जाएगा, जिसके बाद निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर 21 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।
निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को नाम जोड़ने, हटाने, प्रविष्टियों में संशोधन और स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रदान की है। इसके लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर पोर्टल और एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से फॉर्म-6, 7 और 8 में आवेदन किया जा सकता है।