45 साल पुराने चर्च में क्रिसमस पर प्रार्थना की: मंदसौर में प्रभु को याद कर मोमबत्तियां जलाईं; एक-दूसरे को लगाया, नांचे लोग – Mandsaur News

45 साल पुराने चर्च में क्रिसमस पर प्रार्थना की:  मंदसौर में प्रभु को याद कर मोमबत्तियां जलाईं; एक-दूसरे को लगाया, नांचे लोग – Mandsaur News


मंदसौर में क्रिसमस का पावन पर्व श्रद्धा, उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया, शहर का प्रमुख अनुग्रह चर्च आराधना भवन क्रिसमस के अवसर पर आकर्षक रोशनी, सजावट और फूलों से सुसज्जित नजर आया जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया।

.

गुरुवार सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। प्रार्थना के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले लगकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान युवाओं ने उत्साहपूर्वक ढोल की धुन पर डांस किया, जिससे कार्यक्रम और भी आकर्षक बन गया। बधाइयों और खुशियों का यह सिलसिला देर रात तक जारी रहने वाला है।

क्रिसमस के उपलक्ष्य में चर्च में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समाजजनों ने प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां मनाते हुए चर्च में प्रार्थना की और मोमबत्तियां जलाकर प्रभु को स्मरण किया।

क्रिसमस की खुशी मनाते हुए लोग नांचे।

एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की बधाई दीं।

एक-दूसरे को गले लगाकर क्रिसमस की बधाई दीं।

शांति, करुणा और मानवता बनाए रखने संकल्प इस अवसर पर मन्दसौर के 45 साल पुराने अनुग्रह चर्च में प्रभु यीशु की जन्म कथा सुनाई गई, जिसमें उनके प्रेम, शांति और सेवा के संदेश को याद किया गया। बताया गया कि प्रभु यीशु का जन्मोत्सव बुधवार रात से ही शुरू हो गया था।

रात्रिकालीन आराधना के बाद आज सुबह विशेष प्रार्थना के पश्चात प्रभु यीशु की जन्म कथा सुनाई गई और केक काटकर जन्मदिन का उत्सव मनाया गया। पूरे आयोजन में श्रद्धा, भाईचारे और प्रेम का भाव स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, वहीं क्रिसमस के संदेश—शांति, करुणा और मानवता—को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया गया।

समाज के लोगों ने प्रभु यीशु को याद करते हुए प्रार्थना की।

समाज के लोगों ने प्रभु यीशु को याद करते हुए प्रार्थना की।

चर्च में प्रार्थना करने एकजुट हुए लोग।

चर्च में प्रार्थना करने एकजुट हुए लोग।



Source link