Coaching Hubs: यूपीएससी से लेकर जेईई तक, सबसे कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कौन से 7 शहर हैं बेस्ट?

Coaching Hubs: यूपीएससी से लेकर जेईई तक, सबसे कठिन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कौन से 7 शहर हैं बेस्ट?


नई दिल्ली (Best Coaching Hubs in India). प्रतियोगी परीक्षाओं की बात होते ही दिमाग में सबसे पहले कोटा या दिल्ली की तस्वीरें उभरती हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में भारत का एजुकेशनल लैंडस्केप बहुत तेजी से बदला है. अब देश के अलग-अलग कोनों में ऐसे ‘कोचिंग हब’ डेवलप हो चुके हैं, जो न केवल बेहतरीन फैकल्टी और रिसोर्सेस प्रदान कर रहे हैं, बल्कि सफलता दर के मामले में पुराने दिग्गजों को कड़ी टक्कर भी दे रहे हैं. टेक्नोलॉजी और डिजिटल क्रांति ने इन शहरों को मॉडर्न सुविधाओं से लैस कर दिया है.

सही शहर का चुनाव करियर की दिशा तय कर सकता है. जहां कुछ शहर अनुशासन और कड़ी मेहनत वाली संस्कृति के लिए जाने जाते हैं, वहीं कुछ अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और किफायती लाइफस्टाइल के कारण लोकप्रिय हो रहे हैं. अब स्टूडेंट्स केवल पढ़ाई का स्तर ही नहीं, बल्कि रहने का खर्च, सुरक्षा और मानसिक शांति जैसे फैक्टर्स पर भी ध्यान दे रहे हैं. जानिए भारत के उन 7 प्रमुख शहरों के बारे में, जो मौजूदा दौर में UPSC, JEE, NEET, CA और बैंकिंग परीक्षाओं के लिए सबसे बड़े गढ़ माने जाते हैं.

भारत के 7 सबसे बड़े कोचिंग हब

कुछ साल पहले तक स्टूडेंट्स नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली का रुख करते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. मौजूदा वक्त में देश के अन्य राज्य भी कोचिंग हब के तौर पर विकसित हो रहे हैं.

1. दिल्ली (UPSC और सरकारी नौकरियों का गढ़)

दिल्ली का मुखर्जी नगर और ओल्ड राजेंद्र नगर (ORN) सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का केंद्र है. इसके अलावा, लक्ष्मी नगर CA/CS के लिए और कालू सराय JEE/NEET के लिए प्रसिद्ध है. यहां देश के सबसे अनुभवी शिक्षक और पूर्व अधिकारी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. अब नोएडा में भी आईएएस कोचिंग खुल गई है.

2. कोटा (इंजीनियरिंग और मेडिकल की फैक्ट्री)

राजस्थान का कोटा शहर आज भी जेईई और नीट परीक्षाओं के लिए ‘कोचिंग की राजधानी’ बना हुआ है. यहां का प्रतिस्पर्धी माहौल और 24 घंटे पढ़ाई का कल्चर स्टूडेंट्स को उनकी लिमिट्स पार करने के लिए प्रेरित करता है. देश के टॉप कोचिंग संस्थान यहीं स्थित हैं.

3. हैदराबाद (दक्षिण भारत का एजुकेशनल लीडर)

हैदराबाद विशेष रूप से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं और सिविल सेवा के लिए बड़ा हब बनकर उभरा है. यहां के ‘इंटीग्रेटेड कोचिंग’ मॉडल (स्कूल + कोचिंग) ने दक्षिण भारतीय छात्रों के बीच इसे बहुत लोकप्रिय बना दिया है. अब उन्हें कोचिंग के लिए उत्तर भारत की तरफ आने की जरूरत नहीं है.

4. प्रयागराज (हिंदी माध्यम का सबसे बड़ा केंद्र)

प्रयागराज (इलाहाबाद) उत्तर भारत में विशेष रूप से हिंदी माध्यम के UPSC, UPPSC और अन्य राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की पहली पसंद है. दिल्ली की तुलना में यहां रहने का खर्च भी काफी कम है.

5. चेन्नई (कॉन्सेप्ट-बेस्ड लर्निंग का हब)

चेन्नई अपनी अनुशासित पढ़ाई और बुनियादी सिद्धांतों (Concepts) पर पकड़ मजबूत करने के लिए जाना जाता है. यह शहर विशेष रूप से मेडिकल (NEET) और गेट (GATE) की तैयारी के लिए विख्यात है. यहां से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट में नाम बनाने में सफल हो जाते हैं.

6. पुणे (पूर्व का ऑक्सफोर्ड)

पुणे में न केवल उच्च शिक्षा (यूनिवर्सिटी), बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी शानदार इकोसिस्टम माना जाता है. यहां के कोचिंग संस्थान यूपीएससी सिविल सेवा, बैंकिंग और मैनेजमेंट (MBA) प्रवेश परीक्षाओं के लिए उच्च सफलता दर रखते हैं.

7. इंदौर (शिक्षा का उभरता सितारा)

मध्य प्रदेश का इंदौर शहर स्वच्छता के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी नाम कमा रहा है. यहां मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC), सीए, सीएस और क्लैट (CLAT) जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मध्य भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान मौजूद हैं.



Source link