Last Updated:
Tata Harrier and Safari NATRAX Test: टाटा मोटर्स ने हैरियर, सफारी और सिएरा में नया 1.5-लीटर हाइपरियन पेट्रोल इंजन पेश किया, NATRAX टेस्ट में हैरियर ने 25.9 किमीलीटर माइलेज और सफारी ने 216 किमीघंटा स्पीड पाई. इससे पहले टाटा सिएरा ने 29.90 का माइलेज हासिल करके नया रिकॉर्ड सेट किया था. अब हैरियर और सफारी ने भी नए रिकॉर्ड बनाए हैं.
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने भारत में अपनी आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले नई पेट्रोल इंजन वाली हैरियर और सफारी एसयूवी पेश की है. इन दोनों मॉडलों में कंपनी का नया 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे हाइपरियन नाम दिया गया है. यह इंजन हाल ही में नई सिएरा के साथ भी पेश किया गया था. कंपनी ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें हैरियर और सफारी को मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स (NATRAX) फैसिलिटी में चलते हुए दिखाया गया है. यह टेस्ट एक नियंत्रित माहौल में किया गया था ताकि नए इंजन की परफॉर्मेंस, टॉप स्पीड और फ्यूल एफिशिएंसी को दिखाया जा सके. यह टेस्ट असल दुनिया की परफॉर्मेंस को नहीं दर्शाता है.
हाइपरियन इंजन
वीडियो में एक लाल रंग की टाटा हैरियर दिखाई गई है, जिस पर “हाइपरियन” बैजिंग लगी है और उसे ट्रैक पर ले जाने से पहले कैलिब्रेशन किया जा रहा है. इसके बाद रेड डार्क एडिशन सफारी को भी उसी 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ टेस्ट किया गया. टाटा मोटर्स के मुताबिक, सफारी ने टेस्ट के दौरान 216 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल की.
Hyper tested. Hyper delivered.
At NATRAX, the new Harrier delivered an impressive 25.9 kmpl mileage, while the new Safari clocked a thrilling 216 kmph top speed.
Powered by the HYPERION TURBO GDi Petrol Engine, performance didn’t just show up – it stood out.