Last Updated:
Boxing day test Australia vs England ends in 2 day : मेलबर्न टेस्ट पर बॉक्सिंग डे पर खेले गए मैच का नतीजा 2 दिन में आ गया. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों पहली पारी 1 दिन में खत्म हो गई थी. पूरे मैच में दो दिन के दौरान 36 विकेट गिरे जो सवालों के घेरे में है.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे पर एशेज सीरीज का खेला गया चौथा मैच दो दिन भी नहीं हो पाया. 5 दिन का मुकाबला एक दिन और दो ढाई सेशन में खत्म हो गया. कमाल की बात यह है कि इस मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी की तारीफ हो रही है जबकि भारत में ऐसा कुछ होता है तो सवाल सीधा पिच पर उठाया जाता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में कोलकाता में ऐसा ही कुछ हुआ तो तमाम विदेशी क्रिकेटरों ने बवाल काट दिया था. पिच को लेकर जो किचकिच की वो सभी को याद है.
एशेज सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 26 तारीख को शुरू हुआ और 27 को इसका नतीजा भी आ गया. टॉस जीतकर इंग्लैंड ने गेंदबाजी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 152 रन पर समेट गिया. इंग्लिश टीम का हाल और भी बुरा हुआ वो तो 110 रन पर ही ऑलआउट हो गई. बारी दूसरी पारी की आई तो इंग्लैंड के गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 132 रन पर ढेर कर दिया. सामने 175 रन के जीत का लक्ष्य था जिसे हासिल करने में इंग्लैंड के 6 विकेट गिर गए.
🗣️ “Short tests are bad for business. I would like to see a slightly broader balance between the bat and the ball.”