क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में खत्म हुए टेस्ट पर तोड़ी चुप्पी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में खत्म हुए टेस्ट पर तोड़ी चुप्पी


Last Updated:

Cricket Australia Breaks Silence: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के CEO Todd Greenberg ने इंग्लैंड के खिलाफ Ashes सीरीज में दो दिन में खत्म हुए टेस्ट मैचों पर चिंता जताई, बोले छोटे टेस्ट कारोबार और खेल के लिए नुकसानदायक हैं. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 20 विकेट गिरे थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन में खत्म हुए टेस्ट पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में भले ही ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीन मैच जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया हो लेकिन पिच को लेकर उसकी किरकिरी हो रही है. चार में से दो टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिन में खत्म हो गए जो तमाम क्रिकेट फैंस के लिए निराशाजनक है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने टेस्ट मैच की अवधि पांच दिन से घटाकर दो दिन करने पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि भले ही कम समय में ज्यादा विकेट गिरने से रोमांच बना रहता है, लेकिन लंबे समय में यह टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट के लिए नुकसानदायक हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पर्थ में एशेज सीरीज की शुरुआत दो दिन के टेस्ट मैच से हुई. इसके बाद मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन के भीतर खत्म हो गया. पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों ही एक पारी सिमट गई. यह इस साल किसी टेस्ट मैच के दौरान पहली पार हुआ जब पहले ही दिन 20 विकेट गिर गए.



Source link