गंभीर बीमारी से ग्रस्त, लेने वाला था संन्यास, मेलबर्न टेस्ट के हीरो का खुलासा

गंभीर बीमारी से ग्रस्त, लेने वाला था संन्यास, मेलबर्न टेस्ट के हीरो का खुलासा


Last Updated:

Josh Tongue: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने एक चौंकाने वाले खुलासे में बताया कि इंटरनेशनल करियर को लगातार प्रभावित करने वाली कई चोटों के चलते उनके मन में संन्यास लेने का विचार आया था. मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के हीरो टंग रहे. उन्होंने शानदार गेंदबाजी की, जिसने एशेज 2025-26 में इंग्लैंड को पहली जीत दिलाई.

जोश टंग बने प्लेयर ऑफ द मैच

नई दिल्ली. इंग्लैंड के मेलबर्न टेस्ट के हीरो जोश टंग ने खुलासा किया है कि एक समय वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहे थे, क्योंकि लगातार चोटों की वजह से उनका करियर मुश्किल में पड़ गया था. टंग ने 2023 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था और अब तक सिर्फ 8 टेस्ट मैच खेले हैं. इंग्लैंड का यह स्टार पेसर गंभीर बीमारी से ग्रस्त था. मौजूदा एशेज में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जोश टंग इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे. उन्होंने अपनी आग उगलती गेंदों से ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपाया. जोश टंग ने मैच में कुल 7 विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. भले ही इंग्लैंड के हाथ से एशेज सीरीज निकल चुकी है, लेकिन यह जीत WTC 2025-27 के लिहाज से इंग्लिश टीम के लिए फायदेमंद है.

गंभीर बीमारी से थे ग्रस्त
28 साल के जोश टंग को थोरैसिक आउटलेट सिंड्रोम नाम की बीमारी हो गई थी. इस बीमारी में कॉलर बोन और पहली पसली के बीच नसों या खून की नलियों पर दबाव पड़ता है, जिससे हाथ और उंगलियों में दर्द, सुन्नपन और झनझनाहट होती है. 2023 में टंग की दाईं छाती की मांसपेशी (पेक्टोरल मसल) फट गई थी. इसके बाद उनकी हैमस्ट्रिंग भी चोटिल हो गई. लेकिन इस साल वह पूरी तरह फिट होकर लौटे और इंग्लैंड टीम में वापसी की.

जोश टंग बने प्लेयर ऑफ द मैच

‘संन्यास लेने के बारे में सोच रहा था’
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद टंग ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने मुश्किल हालात में भी क्रिकेट नहीं छोड़ा. टंग ने कहा, ‘मुझे 100 प्रतिशत खुशी है कि मैं क्रिकेट से जुड़ा रहा. मेरा शरीर उस समय बहुत खराब हालत में था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं संन्यास लेने के बारे में सोच रहा था, लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने कड़ी मेहनत की, दोबारा फिट हुआ और अब इंग्लैंड के लिए खेल रहा हूं. यही मेरा हमेशा से सपना था.’

जबरदस्त गेंदबाजी से धड़ाधड़ चटकाए विकेट
पहली पारी में जोश टंग ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 45 रन देकर 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया को 152 रन पर ऑलआउट कर दिया. दूसरी पारी में उन्होंने मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा के विकेट लिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 132 रन पर सिमट गई. इसके बाद इंग्लैंड ने 175 रनों का लक्ष्य 4 विकेट रहते हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट जीतने का सूखा खत्म किया.

ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया नाम
टंग ने बताया कि बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उन्हें थोड़ी घबराहट थी, लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम देखना उनके लिए बेहद खास रहा. बता दें कि बॉक्सिंग डे टेस्ट में जो भी खिलाड़ी 5 विकेट लेता है या शतक लगाता है, उसका नाम ऑनर्स बोर्ड पर लिखा जाता है. टंग ने कहा, ‘यह सपने जैसा है. बॉक्सिंग डे की सुबह थोड़ी नर्वसनेस थी, लेकिन पांच विकेट लेना और ऑनर्स बोर्ड पर नाम दर्ज कराना बहुत ही खास एहसास है.’

About the Author

Shivam Upadhyay

नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें

homecricket

गंभीर बीमारी से ग्रस्त, लेने वाला था संन्यास, मेलबर्न टेस्ट के हीरो का खुलासा



Source link