प्रियव्रत सिंह ने औषधि स्टोर को बताया भ्रष्टाचार का केंद्र: राजगढ़ अस्पताल आग पर CMHO की भूमिका पर उठाए सवाल; जांच की मांग – rajgarh (MP) News

प्रियव्रत सिंह ने औषधि स्टोर को बताया भ्रष्टाचार का केंद्र:  राजगढ़ अस्पताल आग पर CMHO की भूमिका पर उठाए सवाल; जांच की मांग – rajgarh (MP) News


राजगढ़ जिला अस्पताल के औषधि स्टोर में शुक्रवार को लगी आग की घटना को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और राजगढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रियव्रत सिंह ने शनिवार को प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने इस घटना को अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवा

.

प्रियव्रत सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि औषधि स्टोर में लगी आग ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और नियमों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आग लगने के समय स्टोरकीपर छुट्टी पर था, जबकि नियमों के विपरीत कुछ चहेते कर्मचारियों को स्टोर की जिम्मेदारी दी गई थी। यह लापरवाही मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों की सुरक्षा के साथ गंभीर खिलवाड़ है।

CMHO की भूमिका पर भी सवाल उठाए उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) अस्पताल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर निवास करने के बावजूद घंटों बाद मौके पर क्यों पहुंचीं? इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी प्रदेश-स्तरीय विशेषज्ञ समिति के कई अनधिकृत लोग रातभर औषधि स्टोर के भीतर मौजूद रहे, जो जांच प्रक्रिया को संदिग्ध बनाता है।

प्रियव्रत सिंह ने आग की भयावहता का जिक्र करते हुए कहा कि यदि आग पीछे रखे ऑक्सीजन सिलेंडर स्टोर तक पहुंच जाती, तो यह हादसा एक बड़ी त्रासदी में बदल सकता था।

उन्होंने कलेक्टर राजगढ़ से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है, साथ ही उपमुख्यमंत्री को भी इस गंभीर लापरवाही से अवगत कराने की बात कही। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि औषधि खरीदी से जुड़ा मामला संभवतः सीएसआर फंडिंग से संबंधित है, ऐसे में जांच और भी जरूरी हो जाती है।

यह भी पढ़ें…

राजगढ़ अस्पताल के दवा स्टोर आग से दीवारें काली पड़ीं:दवाइयां समेत फाइलें खाक

राजगढ़ के जिला अस्पताल के दवा स्टोर रूम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई थी। इस मामले की जांच के लिए CMHO ने शनिवार को पांच सदस्यों की जांच टीम गठित की है, जो दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इस घटना में कई फाइलों के साथ दवाइयां और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए।

अब सवाल यह उठ रहा है कि कहीं यह आग महत्वपूर्ण फाइलों को नष्ट करने की कोई साजिश तो नहीं थी। इन सभी पहलुओं पर जांच टीम गहनता से जांच करेगी। पूरी खबर पढ़िए…



Source link