बालाघाट में अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा: बुजुर्ग घायल, मकान क्षतिग्रस्त; पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन निकाला – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा:  बुजुर्ग घायल, मकान क्षतिग्रस्त; पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन निकाला – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा

बालाघाट के वार्ड नंबर 5 सरेखा स्थित कहारटोला में शुक्रवार देर रात एक अनियंत्रित ट्रैक्टर एक मकान में जा घुसा। इस हादसे में घर के एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए, जबकि मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। घटना उस समय हुई जब सड़क से गुजर रहा एक ट्रैक्टर अचा

.

इस दुर्घटना में जियालाल यादव को पैर, कमर, हाथ और कंधे में चोटें आई हैं। परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए गए हैं। हादसे में मकान का छप्पर टूट गया और घर के भीतर रखी अलमारी, पंखा, दरवाजे, कुर्सियां और बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वार्ड के एक अन्य ड्राइवर की मदद से घर में घुसे ट्रैक्टर को बाहर निकाला।

घायल बुजुर्ग जियालाल यादव ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक कोमल पिछोड़े का बेटा मुकेश पिछोड़े ट्रैक्टर चला रहा था, तभी उससे नियंत्रण खो गया। इससे पहले कि मुकेश ट्रैक्टर को संभाल पाता, वह सीधे उनके घर में घुस गया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ट्रैक्टर चालक और मालिक ने आपसी सहमति से घायल व्यक्ति के उपचार और पीड़ित परिवार के हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही है। फिलहाल, पुलिस ने इस संबंध में कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की है।



Source link